200+ Most Important Gk One Liner Gk

  • अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ? 1961
  • भारत की मानक समय रेखा कौनसी है ? 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से गुजरती है
  • मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ? बिनोवा भावे
  • ‘मोनालिसा’ किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है ? लियोनार्दो-द-विंची
  • स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ? हरियाणा
  • भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं ? 24
  • कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
  • अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ? बहादुर शाह जफ़र द्वितीय
  • तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ? भूटान
  • ‘गोदान’ किसकी रचना है ? मुंशी प्रेमचन्द
  • ‘स्वाइन फ्लू’ बीमारी किस विषाणु से फैलती है ? H1N1
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ? 25 जनवरी
  • भारत सरकार का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ? राष्ट्रपति
  • किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया ? 42वें
  • नमक कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन शुरु किया ? सविनय अवज्ञा आन्दोलन
  • उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है ? संसद सदस्य
  • विजयस्तंभ कहाँ स्थित है ? चित्तोड़गढ़ में
  • विश्व का सबसे लम्बा (9438 कि.मी.) रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है ? सेंट पीटर्सबर्ग से ब्लादीवोस्तक
  • अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है ? नर्मदा
  • भारत में ज़िप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? राजस्थान
  • अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया ? सूरत (गुजरात) में
  • ‘आईने अकबरी’ पुस्तक किसने लिखी ? अबुल फज़ल ने
  • ‘बुली’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? हॉकी
  • ‘उड़न परी’ किसे पुकारा जाता है ? पी.टी.उषा Quiz Questions
  • झीलों की नगरी कौनसा शहर कहलाता है ? उदयपुर
  • आर्यसमाज की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी ? मुंबई में 1875 में
  • सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? ऋग्वेद
  • ‘शिक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है ? 11 नवंबर को
  • किसके जन्मदिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं ? भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुलकलाम आजाद के जन्मदिन को
  • भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ? ट्राम्बे (मुंबई) में
  • सन 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ? सरदार बल्लभ भाई पटेल ने
  • खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ? गुरु गोबिंद सिंह
  • मुगल वंश की स्थापना किसने की थी ? बाबर
  • भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन थी ? किरण बेदी
  • कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? उत्तर प्रदेश
  • टीपू सुल्तान की राजधानी कौनसी थी ? श्रीरंगपट्टनम
  • ‘चाइनामैन’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? क्रिकेट
  • सबसे कठोरतम पदार्थ कौन सा है ? हीरा
  • डायनामाईट का आविष्कार किसने किया ? अल्फ्रेड नोबल ने
  • बिस्मिल्ला खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ? शहनाई
  • ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है ? फिल्म
  • AIDS का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? अक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम
  • जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश किस जनरल ने दिया था ? माइकल ओ डायर
  • पटना का प्राचीन नाम क्या था ? पाटलिपुत्र
  • दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया ? मुगल बादशाह शाहजहाँ ने
  • नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ? पटियाला
  • आगा खां कप किस खेल से संबंधित है ? हॉकी
  • बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ? कर्नाटक
  • भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था ? जेम्स वाट
  • रेडियो का आविष्कार किसने किया ? इटली निवासी मारकोनी ने
  • किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ? नागालैंड
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था? बदरुद्दीन तैयब जी
  • भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे? सरदार वल्लभभाई पटेल
  • संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं? सिरिमाओ भंडारनायके
  • हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है? कांस्य युग Quiz Questions
  • “दीन-ए-इलाही” धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था? अकबर
  • उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है ? क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
  • इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ? सात
  • भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ? 36000 किलोमीटर
  • चेचक के टीके की खोज किसने की ? एडवर्ड जेनर
  • रेबीज के टीके की खोज किसने की ? लुई पास्चर
  • दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ? लक्टो बैसिलस
  • पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20000 हर्ट्ज़ से अधिक
  • परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ? नाभिकीय विखंडन
  • विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ? एम्पीयर
  • हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ? पोटेशियम
  • पेनिसिलिन की खोज किसने की ? अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
  • मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ? सिनकोना
  • संसार का सबसे बड़ा फूल कौनसा है ? रफ्लेसिया
  • सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ? शुतुरमुर्ग
  • संसार में सबसे छोटा पक्षी कौनसा है ? हमिंग बर्ड
  • मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ? कुत्ता
  • अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ? काला
  • ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? Automated Teller Machine
  • संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ? राष्ट्रपति
  • एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ? क्रिकेट
  • वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ? ओजोन
  • ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ? अजमेर
  • सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ? कलिंग युद्ध
  • भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है ? भारतीय रिज़र्व बैंक
  • सालारजंग म्यूजियम कहाँ है ? हैदराबाद Quiz Questions
  • भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ? ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल)
  • संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ? नील
  • किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है ? -40 डिग्री
  • कांसा किसकी मिश्रधातु है ? तांबा और टिन
  • दलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है ? क्रिकेट
  • LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? Liqified Petroleum Gas
  • ‘गीता रहस्य’ पुस्तक किसने लिखी ? बाल गंगाधर तिलक
  • राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है ? एक-तिहाई
  • अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है ? चार वर्ष
  • अयोध्या किस नदी के किनारे है ? सरयू Quiz Questions
  • जयपुर की स्थापना किसने की थी ? आमेर के राजा सवाई जयसिंह ने
  • भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया ? 1951 में
  • डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ? फुटबॉल
  • सन 1907 में शुरु किया गया साहित्य का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया ? रुडयार्ड किपलिंग
  • किसके शासनकाल में मोरक्को का यात्री इब्नबतूता भारत आया ? मोहम्मद बिन तुगलक
  • भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ? डॉ.भीमराव अम्बेडकर
  • ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ के लेखक कौन थे ? कालिदास
  • श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है ? 1 मई
  • ‘ओडिसी’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? ओड़िसा
  • भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है ? सतलुज
  • भारत का क्षेत्रफल कितना है ? 32,87,263 वर्ग कि.मी.
  • अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था ? 6 अगस्त 1945 को
  • राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ? संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
  • हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे ? धर्मवीर
  • उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ? देशांतर रेखा
  • महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ? 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा
  • भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है ? चावल
  • थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ? 15 जनवरी Quiz Questions
  • राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं ? जैन धर्म
  • हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ? महानदी
  • दिल्ली स्थित जामा मस्जिद किसने बनवाई ? शाहजहाँ
  • शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौनसा है ? अशोक चक्र
  • राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? करनाल (हरियाणा)
  • भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बोद्ध धर्म में क्या कहलाता है ? धर्मचक्रप्रवर्तन
  • वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है ? 8 अक्टूबर
  • 1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए ? पानीपत (हरियाणा)
  • हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है ? आंध्रप्रदेश
  • भारत के पश्चिमी तट पर कौनसा सागर है ? अरब सागर
  • UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ है ? पेरिस (फ्रांस)
  • विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ? 1995 में
  • शिक्षा की किंडरगार्टन पद्यति किसकी देन है ? फ्रोबेल
  • NCERT की स्थापना कब हुई ? 1961 में
  • तानसेन किसके दरबार में संगीतज्ञ था ? अकबर
  • कौन 4 वर्ष तक अकबर का संरक्षक रहा ? बैरम खान
  • पंडित रविशंकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ? सितार
  • ‘पैनल्टी कार्नर’ का संबंध किस खेल से है ? हॉकी
  • उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण क्या है ? पश्चिमी विक्षोभ
  • देवधर ट्राफी का संबंध किस खेल से है ? क्रिकेट
  • सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह कौनसी थी ? लोथल
  • जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ? ऋषभदेव
  • गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ ? लुम्बिनी जो नेपाल में है
  • भगवान महाबीर जैन धर्म के कौनसे तीर्थंकर थे ? 24वें
  • भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है ? प्रतिभा पाटिल
  • कटक किस नदी पर बसा है ? महानदी
  • बाइनरी भाषा में कितने अक्षर होते हैं ? 2
  • LAN का विस्तार क्या होगा ? Local Area Network
  • गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई थी ? कुशीनगर में Quiz Questions
  • गोवा पुर्तगाली शासन से कब आजाद हुआ ? 1961
  • बक्सर का युद्ध कब हुआ जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों का बंगाल, बिहार और ओड़िसा पर अधिकार हो गया था ? 1764 में
  • रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु हुआ ? 1773 में
  • 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र को कैद करके कहाँ भेजा ? बर्मा (म्यानमार)
  • गाँधी जी दक्षिणी अफ्रीका से भारत कब लौटे ? 9 जनवरी 1915
  • भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी ? आलमआरा
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ? सातवाँ
  • भारत की स्थलीय सीमा कितनी है ? 15200 कि.मी.
  • भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ? 2933 कि.मी.
  • तिरंगे झंडे को संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय झंडे के रूप में अपनाया ? 22 जुलाई 1947 को
  • ‘जन-गण-मन’ को संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब घोषित किया ? 24 जनवरी, 1950 को
  • ‘खुदा बक्श’ पुस्तकालय कहाँ है ? पटना
  • 1784 में कोलकाता में किसने ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना की थी ? विलियम जोन्स
  • बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? 1969 में
  • किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया ? 86वां
  • किस मौलिक अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया ? संपत्ति का अधिकार
  • 23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा क्या कहलाती है ? कर्क रेखा
  • सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ? 7 दिसंबर
  • भारत-पाक सीमा रेखा किस नाम से पुकारी जाती है ? रेड क्लिफ रेखा
  • भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ है ? बैरन द्वीप (अंडमान निकोबार)
  • किस भारतीय राज्य की दो राजधानियाँ हैं ? जम्मू-कश्मीर
  • अमेरिका ने कौनसा राज्य 1867 में रूस से ख़रीदा था ? अलास्का
  • विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है ? 3 दिसंबर
  • होपमैन कप किस खेल से संबंधित है ? टेनिस
  • नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन है ? चंद्रशेखर राव
  • भारत-श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी है ? मन्नार की खाड़ी
  • अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ? गुरु शिखर Quiz Questions
  • किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है ? कनाड़ा
  • किस देश की स्थल सीमा सबसे बड़ी है ? चीन
  • म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा कौनसी है ? क्यात
  • मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की किस परत में होते हैं ? क्षोभमंडल
  • संसार का सबसे बड़ा सागर कौनसा है ? दक्षिणी चीन सागर
  • गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महाभिनिष्क्रमण
  • भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा है ? राष्ट्रीय विकास परिषद्
  • भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है ? सिक्किम
  • नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? सिक्किम
  • 1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया ? मौलाना अबुलकलाम आजाद
  • महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे ? कनिष्क
  • भारत में ‘मेट्रो-पुरुष’ कौन कहलाते हैं ? श्रीधरन
  • भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? जे.बी.कृपलानी
  • कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ? 1916
  • पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ ? मराठों और अहमदशाह अब्दाली
  • RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है ? 3 मास
  • सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ? NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक
  • संगमरमर किसका परिवर0000्तित रूप है ? चूना-पत्थर का
  • विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ? जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
  • चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ? असहयोग आन्दोलन
  • केरल के तट को क्या कहते हैं ? मालाबार तट
  • जेंद-अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक है ? पारसी
  • भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था ? 1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में.
  • पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ? H2O
  • प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौनसा है ? हीरा
  • समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा कितनी होती है ? 3.5%
  • राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
  • सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ? 326 BC
  • भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ ? 2 साल 11 मास 18 दिन
  • भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ? अमेरिकी संविधान
  • संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ? धारा 356
  • प्रोटोन की खोज किसने की थी ? रुदेरफोर्ड
  • भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ? तारापुर
  • शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की ? रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ ? 1969
  • गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महापरिनिर्वाण
  • प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई ? 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु
  • सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ? 6000 डिग्री सेल्सिअस
  • सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ? अफ्रीका
  • किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ? 73वें
  • राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ? उपराष्ट्रपति
  • किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ? 80, उत्तर प्रदेश
  • भगवान महावीर का जन्म क0हाँ हुआ ? कुंडाग्राम (वैशाली)
  • चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क
  • पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ? 23.5 डिग्री
  • वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ? 21 %
  • वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ? 0.03%
  • ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ? 1.676 मी.
  • भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ? सोनपुर (बिहार)
  • 38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ? उत्तर और दक्षिण कोरिया
  • ‘अष्टाध्यायी’ किसने लिखी ? पाणिनि 
  • बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ? टंगस्टन
  • तीसरी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 250 BC में, पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में
  • ‘त्रिपिटक’ किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं ? बौद्ध धर्म, पाली
  • भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है ? दक्कन का पठार
  • गुजरात से गोवा तक समुद्री तट क्या कहलाता है ? कोंकण
  • अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप हैं ? 324
  • 42वें संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए ? धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी
  • एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ? सचिव, वित्त मंत्रालय
  • संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है ? 6 मास
  • ‘ऋतुसंहार’, ‘कुमारसंभव’, ‘रघुवंशम’ किसकी रचनाएँ हैं ? कालिदास
  • अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ हैं ? औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
  • महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे ? पल्लव राजा नरसिंहबर्मन नें
  • भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं? 19%
  • जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ? नैनीताल के पास (उत्तराखंड)
  • ‘बर्डी’, ‘ईगल’, ’बोगी’, ‘पार’, ‘टी’, ‘होल-इन-वन’, शब्द किस खेल से संबंधित हैं ? गोल्फ
  • साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है ? राजस्थान
  • गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ ? कुतुबुदीन ऐबक
  • ‘गीत गोबिंद’ किसने लिखी ? जयदेव
  • खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए ? चंदेल
  • विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी )? 1336 में हरिहर और बुक्का ने
  • घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ? भरतपुर (राजस्थान)
  • भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं ? कच्छ के रण (गुजरात) में
  • मीन कैम्फ (मेरा संघर्ष) किसकी जीवनी है ? अडोल्फ़ हिटलर
  • दास कैपिटल किसकी रचना है ? कार्ल मार्क्स
  • महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को कब लुटा था ? 1025 इस्वी में
  • कौनसा अभयारण्य एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध है ? काजीरंगा (असम)
  • ‘रिपब्लिक’ पुस्तक किसने लिखी ? प्लेटो ने
  • तैमूरलंग ने दिल्ली को कब लुटा ? 1398 में
  • ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया ? 1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में
  • शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया ? सासाराम (बिहार)
  • न्यूट्रान की खोज किसने की ? जेम्स चेडविक ने
  • परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ? भारी पानी और ग्रेफाइट का
  • विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा है ? ऑस्ट्रेलिया
  • N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई ? 1948 में
  • अमजद अली खान कोनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? सरोद
  • भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है ? जोग या गरसोप्पा जो शरावती नदी पर कर्नाटक में है Quiz Questions
  • चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है ? 385000 कि.मी.
  • विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? वैटिकन सिटी
  • भारत में सोने की खान कहाँ है ? कोलार (कर्नाटक) में
  • भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ? 12 अनुसूची
  • सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ? 1.3 Second
  • पन्ना (मध्य प्रदेश) की खानें किसके लिए प्रसिद्ध है ? हीरा
  • नील नदी का उपहार कौनसा देश कहलाता है ? मिस्र
  • ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा किसने दिया ? अटल बिहारी वाजपई
  • घाना देश का पुराना नाम क्या है ? गोल्ड कोस्ट
  • उस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैं ? तबला
  • अमेरिका की खोज किसने की ? 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने
  • वंदेमातरम् को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया ? 1896 में
  • ‘सापेक्षता का सिद्धांत’ किसने खोजा था ? एल्बर्ट आईन्स्टाईन
  • वायुयान की खोज किसने की ? ओलिवर और विलिवर राईट बन्धु
  • प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था ? डॉ क्रिश्चियन बर्नार्ड (दक्षिणी अफ्रीका)
  • सात पहाड़ियों का नगर कौनसा कहलाता है ? रोम
  • शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में कब अपनाया गया ? 22 मार्च 1957
  • रेडियम की खोज किसने की ? पियरे और मैरी क्युरी
  • कितनी ऊँचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री C की कमी होती है ? 165 मी.
  • किस ग्रह के चारों और वलय हैं ? शनि
  • विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक कौनसा है ? भारतीय स्टेट बैंक
  • सफेद हाथियों का देश कौनसा है ? थाईलैंड
  • कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है ? ऑस्ट्रेलिया
  • सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है ? चिपको आन्दोलन

Leave a comment

error: Content is protected !!