PTET 4 Year कॉलेज आवंटन 2023

Rajasthan PTET 2 Year & PTET 4 Year B.ED. College Allotment Result 2023 Latest News

राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का रिजल्ट 22 जून 2023 को जारी कर दिया गया था. राजस्थान पीटीईटी का आयोजन इस बार गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा (GGTU) द्वारा किया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीएड के लिए काउंसलिंग करवाया था. काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र Rajasthan PTET 2 Year & PTET 4 Year College Allotment List 2023 जारी होने का इंतजार कर रहे थे. उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है क्योंकि Govind Guru Tribal University द्वारा Rajasthan PTET 4 Year Seat Allotment Result 2023 28 जुलाई 2023 को जारी कर दिया गया है और Rajasthan PTET 2 Year Seat Allotment Result 2023 30 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा.

29 जुलाई से 03 अगस्त 2023 तक करनी होगी रिपोर्टिंग

उम्मीदवार जिनको कॉलेज आवंटित हुआ है उन्हें 29 जुलाई से 03 अगस्त 2023 शाम 5:00 बजे तक कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। उम्मीदवार को आवश्यक दस्तावेज एवं ₹22000 के शुल्क भुगतान की रसीद साथ ले जानी होगी। एवं समय पर कॉलेज में रिपोर्टिंग देनी होगी। 03 अगस्त 2023 शाम 5:00 बजे के बाद आपके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

PTET Admission Reporting Required Documents 2023.

जब भी आपको कॉलेज आवंटन हुआ है तो आपको रिपोर्टिंग के समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • PTET mark sheet (पीटीईटी 2023 की मार्कशीट)
  • PTET Allotment letter (पीटीईटी आवंटन पत्र)
  • All educational certificates (समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र)
  • Caste certificate, if applicable (जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो)
  • Income certificate, if applicable (आय प्रमाण पत्र, यदि लागू हो)
  • Character certificate (चरित्र प्रमाण पत्र)
  • Domicile certificate (मूल निवास प्रमाण पत्र)
  • ID proof (आईडी प्रमाण)
  • Two to three passport-size photos (दो से तीन पासपोर्ट आकार के फोटो)

Rajasthan PTET Counselling Reporting in College 2023 process

राजस्थान PTET Seat Allotment Result 2023 जारी होने के बाद आप को निर्धारित समय में कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। रिपोर्टिंग के समय आपको उपरोक्त बताए गए सभी दस्तावेजों को साथ ले जाना होगा। साथ में ₹22000 की जमा रसीद को भी अटैच करना होगा। सभी दस्तावेजों के साथ अपने  मूल दस्तावेजों को साथ ले जाएं।

Rajasthan PTET Upward Movement 2023 Date

यदि आपको कॉलेज आवंटन होता है और आप किसी कारणवश उस कॉलेज में आवंटन नहीं चाहते हैं तो आप अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं. Apply for PTET Upward Movement करने की तिथि 30 जुलाई 2023 से 4 अगस्त 2023 तक निर्धारित की गई है। उसके बाद आपको दूसरी कॉलेज अलॉट कर दी जाएगी। Rajasthan PTET Upward Movement Result 2023 8 अगस्त 2023 को जारी किया जाएगा। वे छात्र जिन्होंने राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट 2023 के लिए आवेदन किया था, उन्हें 09 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। 

How To Check Rajasthan PTET 4 Year College Allotment Result 2023

जीजीटीयू ने 27 जुलाई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट के माद्यम से पीटीईटी कॉलेज आवंटन सूची 2023 जारी की है। वे उम्मीदवरा जिन्होंने काउंसलिंग प्रक्रिया मे भाग लिया है, वे वेबसाइट ptetggtu.com के माध्यम से PTET College Allotment List 2023 की जांच कर सकेंगे। राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 2023 रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले पीटीईटी 2023 की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
  2. अब आपको Click Here forB.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course के सेक्शन का चुनाव करना होगा.
  3. अब अभ्यर्थी को अलॉटमेंट लेटर के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  4. उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी.
  5. यहां पर आपको रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर, जन्मतिथि और अन्य पूछी गई जानकारियां दर्ज करनी होंगी.
  6. लॉगइन बटन पर क्लिक करते ही आप राजस्थान पीटीईटी 04 वर्षीय कॉलेज एलॉटमेंट 2023 की जांच करें.
  7. यदि आपको कॉलेज का आवंटन हुआ है,
  8. तो आप उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

PTET College Allotment List 2023 Result लिंक

Rajasthan PTET 2 Year College Allotment Letter 2023 DownloadDownload On(30/07/2023)
Rajasthan PTET 4 Year College Allotment Letter 2023 DownloadDownload Now
Rajasthan PTET Official WebsiteGGTU
Rajasthanclasses.inClick Here
error: Content is protected !!