31. ‘सोंथी’ संस्कृति का संबंध किससे है-
उत्तर – (अ) सोंथी संस्कृति इससे प्राकृ हड़प्पा संस्कृति काल के अंतर्गत रखा जाता है |
32. निम्नलिखित में से कौन सा दुर्ग लोहागढ़ दुर्ग के नाम से जाना जाता है–
उत्तर– (स) लोहागढ़ (भरतपुर) दुर्ग के भरतपुर दुर्ग/अभेद्य दुर्ग/मिट्टी का किला/अजयगढ़/पूर्वी सीमा का प्रहरी आदि नामों से जाना जाता है |
33. सरस्वती नदी का दूसरा नाम क्या था-
उत्तर– (स) सरस्वती नदी का उपनाम घग्घर भी है इसे गुप्त गंगा या लुप्त गंगा भी कहा जाता है
34. निम्न में से जयबाण नाम है-
उत्तर – (स) जयबाण एक तोप का नाम है जौ जयगढ़ दुर्ग (जयपुर) में रखी गई है
35. सरकारी तंत्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है –
उत्तर – (अ) सहकारी क्षेत्र में श्री केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल की स्थापना 1965 में बूंदी जिले में की गई
36. राजपूत कला की मुख्य पहचान है –
उत्तर– (द) राजपूत कला के उपरोक्त सभी विशेषताएं देखने को मिलती है लेकिन अपनी विशिष्ट पहचान के लिए इस कला में शौर्य व सुरक्षा की भावना का भी समावेश किया गया है |
37. 8 खंभों वाली छतरी का स्तंभ है-
उत्तर– (अ) महाराणा प्रताप का देहांत 19 जनवरी 1597 ईस्वी में चावण्ड नामक स्थान पर हुआ परंतु इनका दाह संस्कार चावण्ड से कुछ दूर बॉडोली में किया गया|
38. राज्य मे पुरुष साक्षरता सर्वाधिक किस जिले में है-
39. राजस्थान का जल/उदक दुर्ग है-
उत्तर– (ब) झालावाड़ में मुकंदरा पहाड़ी पर कालीसिंध आहु नदी के संगम पर गागरोन दुर्ग स्थित है
40. गणगौर का त्योहार किस तिथि को आयोजित किया जाता है-
उत्तर – (ब) पार्वती के गौने के सूचक का त्योहार होली से लगभग 15 दिन बाद गणगौर का त्योहार मनाया जाता है
41. भारत का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहां है
उत्तर – (स) भारत का सबसे बड़ा यंत्र कृषि फार्म सूरतगढ़ (गंगानगर) में है| गंगानगर राजस्थान का अन्न का कटोरा कहलाता है|
42. राज्य में सबसे अधिक भेड़े किस जिले में पाई जाती है-
उत्तर – (ब) राज्य में 2012 की पशुगणना के अनुसार भेड़ वंश की दृष्टि से देश में आंध्र प्रदेश प्रथम स्थान रखता है जबकि राजस्थान का तीसरा स्थान है | राजस्थान में सर्वाधिक भेड़े बाड़मेर में जबकि न्यूनतम भेड़े बांसवाड़ा में पाई जाती है |
43. बांगड़ सेवा मंदिर से संबंधित है-
उत्तर – (अ) इसकी स्थापना 1917 ईस्वी में डूंगरपुर में भोगीलाल पांड्या द्वारा की गई
44. खानवा में बाबर के विरुद्ध सांगा की सहायता के लिए किसके नेतृत्व में मारवाड़ी सेना भेजी गई थी-
उत्तर – (ब) खानवा युद्ध 17 मार्च 1527 ईस्वी को मुगल शासक बाबर और राणा सांगा के मध्य लड़ा गया इस युद्ध में राणा सांगा के सहयोगी मारवाड़ के शासक राव गंगा का पुत्र मालदेव था
45. बौद्ध मंदिर का स्मारक किस स्थान पर स्थित है-
46. राजस्थान में प्रत्येक वर्ष चैत्र मास में गणगौर पूजन उत्सव दिवस की तिथि है-
उत्तर – (अ) यह त्यौहार पार्वती के गौने का सूचक है इस दिन कुंवारी कन्याएं तथा सुहागिन स्त्रियां शिव पार्वती की पूजा करती है
47. 11 वीं सदी का प्रसिद्ध सास बहू का मंदिर है-
उत्तर – (अ) उदयपुर जिले के नागदा गांव में स्थित मंदिर में मूर्ति भगवान विष्णु की हजार भुजाओं वाली मूर्ति स्थापित की गई
48. गरासियो द्वारा किया जाने वाला नृत्य है-
उत्तर – (अ) राजस्थान में गरासिया जनजाति एक आदिवासी जाति है और यह जाति राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से तीसरा स्थान रखती है
49. राजस्थान में कौन सी प्रथा मृत्यु से संबंधित नहीं है-
उत्तर – (द) राजस्थान में जुआ-जुई खेल है जिसमें नवविवाहित जोड़ों को फेरों के बाद प्राय: बुआ, भाभी और मौसी द्वारा खिलाया जाता है
50. निम्बार्क संप्रदाय की प्रमुख पीठ अवस्थित है-
51. हुरड़ा किस रियासत में स्थित था-
उत्तर– (स) 17 जुलाई 1734 ईस्वी को हुरड़ा सम्मेलन शाहपुरा (भीलवाड़ा) में जयपुर के शासक सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा बुलाया गया था
52. राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ इसमें राजप्रमुख किसके द्वारा बनाया गया-
उत्तर – (स) 25 मार्च 1948 ईस्वी को पूर्वी राजस्थान संघ के राजप्रमुख कोटा के महाराव भीमसिंह थे जबकि प्रधानमंत्री गोकुललाल असावा थे इस चरण में कुल 9 रियासते मिलाई गई
53. राजस्थान का प्रसिद्ध औद्योगिक शहर, कोटा किस नदी के तट पर स्थित है-
उत्तर – (अ) राजस्थान में चंबल नदी के तट पर कोटा शहर स्थित है चंबल नदी 1051 किलोमीटर लंबी है |
54. गायों की रक्षा में अपने प्राणोतसर्ग करने वालों में कौन प्रसिद्ध है-
55. पिथला द्वारा डिंगल भाषा में लिखे गए ग्रंथ हैं-
56. किस शहर में गंगा मंदिर स्थित है ?
उत्तर– (अ) राजस्थान में गंगा मंदिर (भरतपुर) में है यह मंदिर जिसमें गंगा मैया की दिव्य मूर्ति है तथा गोमुख से जल धारा का प्रवाह होता है
57. 1857 में कोटा विद्रोह का नेता कौन था ?
उत्तर– (द) 1857 की क्रांति के समय कोटा के शासक रामसिंह द्वितीय थे जिन्हें बंदी बनाने का कार्य जयदयाल वह मेहराब खान द्वारा किया गया था जिससे कालांतर में फांसी दी गई
58. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र स्थित है ?
उत्तर – (अ) राजस्थान में देश का पहला राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र तबीजी (अजमेर) में स्थित है
59. जैसलमेर में भाटी राजपूत किस देवी की पूजा करते हैं वह है-
उत्तर – (अ) जैसलमेर में भाटी शासकों की कुलदेवी आवड़ माता को कहा जाता है
60. भगवान शिव को समर्पित शिवाड़ के मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता है-
उत्तर– (स) भगवान शिव को समर्पित शिवाड़ (सवाई माधोपुर) के महादेव मंदिर तथा ज्योतिलिंगो में से एक है | रणथंबोर के चौहान शासक हम्मीर देव चौहान इनके अनन्य भगत थे
Very Very interested Qusan Gurdev Thanks aapka dil se dil aabhar Thanaq 🙏🙏🙏
24/30 ye smj me nhi aaya ye test kl wala h ya kl wali class ki PDF 😇😇😇
Super quson sir ji
Thank you 🙏🙏😊😊
Very Nice Questions
Sir Ji 30 me se 30 sahi
Thanks Sir 👍