1. पंजाब हरियाणा राजस्थान की सयुंक्त परियोजना है ?
Ans. अ)निर्माण 1948 में,सतलज नदी पर,
2. भाखड़ा बांध की ऊंचाई है ?
Ans.अ)740 फीट,लम्बाई-518.16 मीटर(1700 फीट) विलासपुर-हिमाचलप्रदेश,
3. जवाहरलाल नेहरु ने किस बांध को पुनरुत्थित भारत का नवीन मंदिर कहा था?
Ans.स)17 नवम्बर 1955 को आधारशिला 22 अक्टूबर 1963 को राष्ट्र को समर्पित
4. नांगल बांध की कुल लम्बाई है ?
Ans.अ)1000 फीट, ऊंचाई-29 मीटर(फिट-95) 1952 में बनकर तैयार,भाखड़ा से 13 किमी नीचे की ओर पंजाब में बना
5. भाखड़ा नहर, नांगल बांध से निकाली गई है,कुल विद्युत् क्षमता कितनी है ?
6. भाखड़ा नहर से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है ?
Ans. द)चुरू गंगानगर सीकर हनुमानगढ़ बीकानेर को विद्युत् प्राप्त होती है
7. व्यास परियोजना किन तीन राज्यों की सयुंक्त परियोजना है ?
Ans. स)सतलज रावी व्यास नदियों के जल का उपयोग 2 बांध-पंडोह बांध, पोंग बांध- दोनों हिमाचल में है
8. कोटा बैराज बांध का उद्घाटन कब किया गया ?
Ans. द) नेहरु जी ने,20-11-1960, चम्बल पर
9. राणाप्रताप सागर बांध की विद्युत् क्षमता कितनी है ?
10. जवाहरसागर बांध किस जिले में अवस्थित है ?
Ans. अ) 1972 में निर्मित पिकअप बांध,45 मीटर ऊँचा व् 39 मीटर लम्बा,कोटा बूंदी सीमा पर बोरावास(कोटा)
11. माही बजाज सागर किन 2 राज्यों की सयुंक्त परियोजना है ?
Ans.अ)3109 मीटर लम्बे माही बजाज सागर बांध का निर्माण 1983 में पूर्ण,1 नवम्बर 1983 को राष्ट्र को समर्पित,
12. इंदिरा गाँधी नहर का उद्गम कहाँ से है?
Ans.ब)सतलज व व्यास के संगम पर बना बांध IGNP बोर्ड-1958 में गठन
13. इंदिरा गाँधी नहर की कुल लम्बाई कितनी है ?
Ans.स)31 मार्च 1958 को गृह मंत्री श्री गोविन्द बल्लभ पन्त द्वारा आधारशिला,मुख्य नहर की लम्बाई-445 किमी
14. इंदिरा गाँधी नहर से कुल कितनी शाखाएँ निकाली गई है ?
Ans. ब)रावतसर शाखा (हनुमानगढ़) पहली शाखा, जो नहर के बाई तरफ निकलती है
15. चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर किन जिलो को लाभान्वित करती है ?
Ans. अ)नोहर साहबा लिफ्ट नहर भी कहते है
16. जोधपुर को जल प्रदान करने वाली लिफ्ट नहर कौनसी है ?
Ans.द),अ-जोधपुर बीकानेर, ब-जोधपुर बिकानेर जैसलमेर, स-जैसलमेर जोधपुर
17. राजस्थान नहर बोर्ड का गठन कब किया गया ?
Ans. द)19-दिसम्बर-1958 , प्रथम अध्यक्ष-श्री कंवरसेन सर्वप्रथम रिपोर्ट 1948 में कँवरसेन ने भेजी
18. राजस्थान नहर का नाम परिवर्तित करके IGNP कब किया गया ?
Ans. ब)नवम्बर इंदिरा गाँधी नहर परियोजना कर दिया
19. गंगनहर सिंचाई परियोजना को स्थापित करवाने में किस शासक का योगदान है?
Ans.ब)5 सितम्बर 1921 को आधारशिला फिरोजपुर पंजाब में,
20. गंगनहर की कुल लम्बाई 129 किमी है जबकि राजस्थान में लम्बाई है ?
Ans. द) 112 किमी पंजाब,