21. राजीव गाँधी सिद्धमुख नहर परियोजना से किन जिलो को जलापूर्ति होती है ?
Ans.ब)कुल 113 गाँवो को,इसका लोकार्पण 12 जुलाई 2002 को हुआ
22. नर्मदा नहर परियोजना से कौनसे जिले लाभान्वित है ?
Ans.द)1541 गाँवो को,सीलू गावं जालोर में प्रवेश,
23. नर्मदा नहर परियोजना का पानी राजस्थान में कब छोड़ा गया ?
Ans.ब)27 मार्च 2008 को वसुंधरा राजे के द्वारा उद्घाटन प्रथम फव्वारा पद्यति वाली नहर,अप्रेल 2008 को बाड़मेर पहुचा
24. बीसलपुर बांध किस जिले में बना हुआ है ?
Ans. ब)बीसलपुर गाँव में,बनास नदी पर सिंचाई और पेयजल परियोजना
25. इनमे से किस जिले को बीसलपुर परियोजना का पानी नही मिलता ?
Ans.द)सर्वाधिक टोंक को,टोंक की जीवनरेखा
26. इसरदा बांध परियोजना किस जिले से शुरू की गयी है ?
Ans.स)जयपुर टोंक व् सवाईमाधोपुर में,, बनास नदी पर
27. भीखाभाई सागवाडा नहर का सम्बद्ध किस नदी से है ?
Ans.ब)1984-85 में स्थापित,बांसवाडा डूंगरपुर में,125 किमी लम्बी नहर
28. जाखम परियोजना से किस जिले को जलापूर्ति होती है ?
Ans.अ)धरियावाद व् प्रतापगढ़ तह. को जाखम नदी पर जाखम बांध अनुपपुरा गावं में
29. भरतपुर नहर का निर्माण कब करवाया गया था ?
Ans.अ)कुल लम्बाई-38 किमी,उतरप्रदेश में 26 व् राज्य में 12 किमी, जो यमुना से निकाली गई,1964 में बनकर तैयार
30. मनोहरथाना परियोजना है ?
Ans.ब) परवन नदी पर,झालावाड़ जिले में 58000 हेक्टेयर की क्षमता
31. इंदिरा लिफ्ट परियोजना किस जिले को अपने जल से लाभान्वित करती है ?
32. छापी बांध किस जिले में है?
Ans.ब)अकलेरा तहसील में, परवन की सहायक नदी छापी पर बना बांध 2004-05 में निर्मित
33. जसवंतसागर बांध परियोजना किस नदी पर बना हुआ है ?
Ans.स)जोधपुर की बिलाड़ा तहसील में,अगस्त 2007 में टूट गया था
34. बंधबैरठा बांध परियोजना किस नदी पर बना हुआ है ?
Ans.द)1897 में निर्मित,भरतपुर में,
35. अरु नदी पर निर्मित बांध परियोजना ?
Ans.द)कोटा जिले की सांगोद तहसील में
36. हरिश्चन्द्र सागर बांध परियोजना से किस को जल की आपूर्ति होती है ?
37. बिलास बांध किस जिले की जल परियोजना है ?
Ans. अ) किशनगढ़ तहसील में पार्वती की सहायक बिलास नदी पर निर्मित
38. आंगई बांध परियोजना किस जिले की परियोजना है ?
Ans.द) धौलपुर में, पार्वती नदी पर 1959 में निर्मित आंगई गाँव में निर्मित-
39. सोम कागदर बांध परियोजना से उदयपुर को कुल कितने हेक्टेयर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है ?
Ans.ब)खेरवाडा तह में बना,सोम नदी पर बना,
40. पश्चिमी बनास योजना से किस जिले को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है ?
Ans. द) पिण्डवाडा तह में निर्मित,4 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती