Rajasthan Gk Important Questions


1. निम्नलिखित में से किसे मरु गंगा कहा जाता है।
(A) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(B) मरु क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(C) नर्मदा नहर ​परियोजना
(D) समन्वित क्षेत्र विकास कार्यक्रम


2. राजस्थान के नागौर, पाली, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों में मुख्यत:कौनसी मृदा पायी जाती है?
(A) बलुई मृदा
(B) काली मृदा
(C) लाल मृदा
(D) पीली मृदा


3. राजस्थान में चेचक की देवी के लिए प्रसिद्ध है—
(A) ज्वाला माता
(B) शीतला माता
(C) आजमा माता
(D) छींक माता



4. राजस्थान की एक मात्र देवी जिसके खंडित रूप की पूजा की जाती है वह है—
A शीतला माता
B जीण माता
C सकराय माता
D लटियाला माता


5. सर्प संरक्षण हेतु प्रसिद्ध शेरगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है ?
A बूंदी
B धौलपुर
C कोटा
D बारां


6. चित्तौड़गढ़ का दुर्ग किस श्रेणी में आता हैं ?
(a) पारिध दुर्ग
(b) वन दुर्ग
(c) गिरि दुर्ग
(d) जल दुर्ग



7. निम्न मे से राज्य का कौनसा दुर्ग गिरि दुर्ग की श्रेणी में नहीं आता हैं ?
(a) गागरोन दुर्ग
(b) तारागढ़ दुर्ग
(c) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(d) चित्तौड़गढ़ दुर्ग


8. राजस्थान में लघु कटारगढ़ दुर्ग कहॉं स्थित हैं ?
(a) मेहरानगढ़ दुर्ग में
(b) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
(c) गागरोन दुर्ग में
(d) कुम्भलगढ़ दुर्ग में


9. जीणमाता किस राजवंश की कुलदेवी मानी जाती है?
(a) कछावाहा वंश की
(b) चौहान वंश की
(c) सिसोदिया वंश की
(d) परमार वंश की



10. जीण माता के मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a)राणा कुम्भा ने
(b) पृथ्वीराज चौहान ने
(c) चन्द्रसेन ने
(d) मानसिंह ने


11. लटियाला माता का मन्दिर राजस्थान में कहॉं स्थित हैं ?
(a) फलौदी
(b) भंदेसर
(c) भीनमाल
(d) औंसिया



12. राजस्थान में किस स्थान पर बड़ली माता का मन्दिर स्थित हैं ?
(a) आमेर
(b) अकोला
(c) बिलाड़ा
(d) देशनोक


13. विश्व में चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(a)आई माता
(b) छींक माता
(c) करणी माता
(d)  चामुंडा देवी



14.  निम्न में से किस राजवंश की कुल देवी करणी माता हैं ?
(a) चौहान वंश
(b) राठौड़ वंश
(c) परमार वंश
(d) कछावाहा वंश


15. राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(a) नीमच छावनी
(b) एरिनपुरा छावनी
(c) देवली छावनी
(d) नसीराबाद छावनी


16. राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?
(a) विजय सिंह पथिक
(b) मुनीजित विजय
(c) पं. झाबरमल शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं



17. राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की ?
(a) 1994 ई.
(b) 1993 ई.
(c) 1992 ई.
(d) 1995 ई.


18. राजस्थान में अर्जुन पुरस्कार के समान कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(a)अर्जुन पुरस्कार
(b) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(c) गुरु वशिष्ठ अवार्ड
(d) महाराणा प्रताप पुरस्कार


19. राजस्थान में सोनारगढ़ का दुर्ग किस जिले में स्थित हैं ?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d)बीकानेर



20. सोनारगढ़ के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) नागभट्ट् प्रथम ने
(b) राव जैसल ने
(c) भाटी राजा भूपत ने
(d) राव बीका ने



21. किस दुर्ग को “भाटीभंड कीवाड़” भी कहॉं जाता हैं ?
(a) सिवाना दुर्ग को
(b) सोनारगढ़ दुर्ग को
(c) जालौर दुर्ग को
(d) भटनेर दुर्ग को


22. राजस्थान का दूसरा लीविंग फोर्ट किस दुर्ग को कहा जाता हैं ?
(a) मुकुन्दरा पहाड़ी (झालावाड़)
(b) त्रिकुट पहाड़ (जैसलमेर)
(c) चित्रकूट पहाड़ी (चित्तौड़गढ़)
(d) चिड़िया टुंक पहाड़ी (जोधपुर)



23. राजस्थान में मेहरानगढ़ का दुर्ग स्थित हैं ?
(a) जोधपुर में
(b) राजसमंद में
(c) हनुमानगढ़ में
(d) पाली में


24. अबुल—फजल ने किस दुर्ग के बारे में कहा की ‘ऐसा दुर्ग जहाँ पहुँचने के लिए पत्थर की टाँगे ‘ चाहिए?
(A) सिवाणा दुर्ग
(B) जैसलमेर दुर्ग
(C) बूँदी का किला
(D) शेरगढ़ का दुर्ग





25. देव सोमनाथ का मंदिर मूलत: किस नदी के किनारे बना है?
(A) सोम नदी
(B) जाखम नदी
(C) चम्बल नदी
(D) साबरमती नदी


26. ‘बेलि किसन रूक्मणी री’ कृति पर चित्र किस शैली के अन्तर्गत बने है?
(A) अलवर शैली
(B) जयपुर शैली
(C) मारवाड़ शैली
(D) बूँदी शैली





27. राजस्थान में “मीरा फेस्टिवल” कहां मनाया जाता है?
(A) बांसवाड़ा
(B) चित्तौड़गढ़
(C) डुंगरपुर
(D) प्रतापगढ़

उत्तर- ब)


28. राजस्थान राज्य में किस जिले में खारी मिट्टी पाई जाती है—
(A) जयपुर में
(B) दौसा में
(C) कोटा में
(D) जैसलमेर में


29. निम्न में किस झील का सम्बन्ध अजमेर जिले से है?
(A) कावोड
(B) नक्की झील
(C) रामगढ़
(D) पुष्कर


30. प्रसिद्ध महिला राजस्थानी खिलाड़ी रिमा दत्ता का संबंध किस खेल से है—
(A) क्रिकेट
(B) तैराकी
(C) हॉकी
(D) निशानेबाजी



31. प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस क्षेत्र का है?
(A) भरतपुर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर


32. अकबर ने जब 1567 ई. में चित्तौड़ पर आक्रमण किया उस समय मेवाड़ का महाराणा कौन था?
(A) राणा सांगा
(B) राणा उदयसिंह
(C) राणा प्रताप
(D) राणा अमर सिंह


33. ​अग्नि नृत्य का उदगम किस जिले में हुआ?
(A) चूरू
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर



34. अकबर ने राणा प्रताप को समझाने के लिए प्रथम दूत के रूप मेंं भेजा—
(A) राजा भारमल
(B) जलाल खाँ
(C) मानसिंह
(D) भगवंत दास


35. मोतीलाल तेजावत का सम्बन्ध था?
(A) बेंगू किसान आन्दोलन
(B) एकी किसान आन्दोलन
(C) मारवाड़ किसान आन्दोलन
(D) सीकर किसान आन्दोलन


36. राज्य में नहरों से सबसे अधिक सिंचाई होती है—
(A) उत्तरी क्षेत्रों में
(B) दक्षिणी क्षेत्रों में
​(C) दक्षिणी—पूर्वी क्षेत्रों में
(D) पूर्वी क्षेत्रों में


37. चाँद—बावड़ी कहाँ पर स्थित है?
(A) छोटी खाटू
(B) आभानेरी
(C) मण्डोर
(D) डूँगरपुर



38. मज्यमिका किस जिले में स्थित है?
(A) चितौड़गढ़

(B) नागौर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर


39. शाहपुरा (भीलवाड़ा) में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है वह है—
(A) दादू सम्प्रदाय
(B) वल्लभ सम्प्रदाय
(C) निम्बार्क सम्प्रदाय
(D) रामस्नेही सम्प्रदाय


40. अमृता देवी मृगवन स्थित है—
(A) कायलाना झील
(B) मथानिया
(C) खेजड़ली
(D) माउण्ट आबू


Rajasthan Gk 2022, rajasthan gk in hindi, most important Rajasthan gk for bstc, most important rajasthan gk for vanrakshak, Rajasthan Gk Pdf From Aadarsh Kumawat, Rajasthan Classes All Gk Pdf Download,

Leave a comment

error: Content is protected !!