राजस्थान जीके वन लाइनर प्रश्न-उत्तर

Rajasthan Gk 2022, rajasthan gk in hindi, most important Rajasthan gk for bstc, most important rajasthan gk for vanrakshak, Rajasthan Gk Pdf From Aadarsh Kumawat, Rajasthan Classes All Gk Pdf Download,


➤ वाल्मिकी ने राजस्थान के भू-भाग को क्या नाम दिया था – मरुकान्तार


➤ कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया – रायथान



➤ जॉर्ज थोमस द्वारा सन् 1800 ई. में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया – 
राजपूताना


➤ आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं – जय नारायण व्यास




➤ राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख थे – 
जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह


➤ राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे – सरदार गरुमुख निहाल सिंह



➤ राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे –
 श्री मोहनलाल सुखाड़िया



➤ राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी – श्रीमति कमला बेनीवाल



➤ राजस्थान की प्रथम महिला विधायक थी – 
श्रीमति यशोदा देवी



➤ राज्य की प्रथम विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये थे –
 श्री नरोतमलाल जोशी



➤ राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई –
 श्रीमति प्रतिभा पाटिल




➤ राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष बनने को गौरव हासिल हुआ –
 श्रीमति सुमित्रा सिंह को



➤ स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र की पृथक विधानसभा थी जिसका नाम था – 
धारा सभा



➤ डॉ. करणीसिंह किस खेल से संबंधित थे –
 निशानेबाजी



➤ राजस्थान की प्रथम व एकमात्र महिला जिन्हें पद्यश्री व पद्यभूषण दोनों से सम्मानित किया गया –
श्रीमति रतनशास्त्री




➤ पद्यविभूषण प्राप्त करने वाली प्रथम महिला थीं – 
श्रीमति नानकी देवी बजाज



➤ राजस्थान ललितकला अकादमी के ‘कलाविद्’ सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार हैं – 
श्री रामगोपाल विजयवर्गीय



➤ ‘कृत्रिम पैर के जनक’ कहे जाते हैं – 
डॉ. पी.के. सेठी



➤ ‘राजस्थान’ शब्द का प्राचीनतम प्रयोग किस ग्रन्थ/ शिलालेख में हुआ है –  
मुहणोत नैणसी की ख्यात




➤ स्वतंत्रता के पश्चात विधिवत रूप से हमारे प्रदेश (राजस्थान) का नाम ‘राजस्थान’ कब किया गया – 
26 जनवरी, 1950



➤ स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थै – 
19 रियासतें, तीन ठिकाने एवं अजमेर, मेरवाड़ा का केन्द्र शासित प्रदेश



➤ सिरोही रियासत का आबू-दिलवाड़ा क्षेत्र राजस्थान गठन के कौनसे चरण में शामिल हुआ – 
सप्तम चरण




➤ सिरोही रियासत का अधिकांश भाग राजस्थान गठन के छठे चरण में शामिल किया गया । इसके राजस्थान में षामिल करने की स्वीकृती की तिथि थी – 
जनवरी, 1950



➤ बीकानेर रियासत को राजस्थान में कब शामिल किया गया. – 
30 मार्च, 1949



➤ किशनगढ़ रियासत का राजस्थान में विलय कब हुआ – 
25 मार्च, 1948




➤ 25 मार्च, 1948 को राजस्थान गठन के द्वितीय चरण में निम्न में से शामिल होने वाली देशी रियासत थी – 
कोटा



➤ स्वतंत्रता के समय अजमेेर-मेरवाड़ा क्षेत्र पर किनका शासन था-
 अंग्रेज सरकार



➤ प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है – 
 आहड़



➤ प्रचीनकाल में यौद्धेय क्षेत्र कहलाता था –
 हनुमानगढ़-गंगानगर व आसपास का क्षेत्र




➤ बावड़ियों का शहर के नाम से प्रसिद्व शहर है –
 बॅूदी



➤ ‘पीले पत्थरों का शहर’ उपनाम से राज्य का कौनस नगर प्रसिद्ध है – 
जैसलमेर



➤ धौलपुर रियासत पर किनका शासन था –
जाट वंश



➤ सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था –
 प्रतापगढ़




➤ अहिच्छत्रपुर का वर्तमान में नाम है –
 नागौर



➤ राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की ऑंगें ही आपको वहॉ ले जा सकती है –
जैसलमेर



➤ राव चंद्रसेन को कहा जाता है – 
मारवाड़ का प्रताप




➤ ‘राजस्थान का लौह पुरुष’ कहा जाता है – 
दामोदरलाल व्यास



➤ किसान आंदोलन के जनक थे – 
विजयसिंह पथिक



➤ ‘राजस्थान का हरिद्वारा’ कहा जाता है – 
मातृकुण्डिया




➤ ‘राजस्थान का नेहरू’ कहा जाता है – 
पं. जुगल किशोर चतुर्वेदी



➤ राज्य मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे – 
कांता भटनागर




➤ राज्य के प्रथम मुख्य सचिव थे – 
के. राधाकृष्णन



➤ राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे – 
सिद्धराज ढड्ढा


Leave a comment

error: Content is protected !!