राजस्थान Vanrakshak महत्वपूर्ण प्रश्न 2022


Table of Contents

1. किसके शासनकाल में जोधपुर को पोलो का घर कहा जाता था ?

 A) जसवंत सिंह 

B) विजय सिंह 

C) सरदार सिंह 

D) जयसिंह

ANSWER= (C) सरदार सिंह


2. किस बूंदी नरेश ने अपने जीवन काल में ही अपनी स्वर्ण प्रतिमा बनाकर उसका दाह संस्कार करवा दिया था

 A) राव उम्मेद सिंह 

B) राव बरसिंह 

C) राव बुद्धसिंह 

D) राव भावसिंह

ANSWER= (A) राव उम्मेद सिंह


3. किसके राज्याभिषेक को राजमहल की क्रांति के नाम से जाना जाता है ?

 A) महाराणा प्रताप 

B) राणा उदय सिंह 

C) चन्द्रसेन 

D) मालदेव

ANSWER= (A) महाराणा प्रताप


4. किस कोटा नरेंश ने कोटा एवं शेरगढ़ का नाम नंदग्राम एवं बरसाना रखा था ?

 A) उम्मेद सिंह 

B) भीम सिंह  

C) सुर्जन सिंह 

D) राजेंद्र सिंह

ANSWER= (B) भीम सिंह


5. हल्दीघाटी युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप नेमुगलों के विरुद्ध कहां से प्रतिरोध जारी रखा था ?

 A) कुंभलगढ़ 

B) देवगढ़ 

C) गोगुंदा 

D) चावण्ड

ANSWER= (D) चावण्ड


6. जयपुर के किस कछवाहा शासक ने 1818 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि किया था ?

 A) पृथ्वीराज चौहान 

B) प्रताप सिंह 

C) महाराजा जगतसिंह द्वितीय 

D) महाराजा विष्णु सिंह

ANSWER= (C) महाराजा जगतसिंह द्वितीय 


7. किस प्रतिहार शासक ने अपनी राजधानी मंडोर से मेड़ता स्थानांतरित किया था ?

 A) नागभट्ट प्रथम 

B) नागभट्ट द्वितीय 

C) बत्सराज 

D) हरिशचंद्र

ANSWER= (A) नागभट्ट प्रथम



8. राणा प्रताप की छतरी कहां स्थित है जहां 1597 ई. में राणा प्रताप की मृत्यु हुई थी ?

 A) दिवेर 

B) बाड़ोली  

C) काल्पी 

D) खमनोर

ANSWER= (B) बाड़ोली


9. मेवाड़ के सिसोदिया वंश का प्रथम शासक कौन था ?

A) राणा हम्मीर

B) राणा लाखा 

C) राणा कुम्भा 

D) राणा मोकल

ANSWER= (A) राणा हम्मीर



10. अजमेर के किस चौहान शासक ने अजमेर में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ?

A) अजय राज 

B) विग्रहराज प्रथम 

C) विग्रहराज चतुर्थ 

D) अर्णोराज

ANSWER= (C) विग्रहराज चतुर्थ


11. दौरा‌ई का युद्ध किसके मध्य हुआ था ?

 A) अकबर और हेमू 

B) शेरशाह और हुमायूं 

C) दारा शिकोह और औरंगजेब 

D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (C) दारा शिकोह और औरंगजेब


12. 1437 ई. में मालवा के शासक महमूद खिलजी व राणा कुम्भा के बीच कौन सा युद्ध हुआ था ?

 A) चम्पनोर का युद्ध 

B) भुताला का युद्ध 

C) सारंगपुर का युद्ध 

D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (C) सारंगपुर का युद्ध



13. प्राचीन शोणितपुर को वर्तमान समय में किस नाम से जाना जाता है ?

 A) बीकानेर 

B) भीलवाड़ा 

C) कोटा 

D) बयाना

ANSWER= (D) बयाना



14. किसे मारवाड़ का अणबिंदिया मोति कहा जाता है

 A) चंद्रसेन 

B) दुर्गादास राठौड़ 

C) जसवंत सिंह 

D) राणा हम्मीर

ANSWER= (B) दुर्गादास राठौड़


15. मेवाड़ नरेश राणा अमर सिंह और राणा कर्णसिंह का स्मारक राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

 A) जोधपुर 

B) बीकानेर 

C) उदयपुर 

D) अजमेर

ANSWER= (C) उदयपुर



16. राजगुरु, दानगुरु, हालगुरु एवं परमगुरु नामक उपाधियां किस शासक को प्रदान की गई है ?

 A) बप्पा रावल 

B) राणा सांगा 

C) राणा कुम्भा 

D) राणा हम्मीर

ANSWER= (C) राणा कुम्भा


17. निम्न में से किसके शासनकाल में मेवाड़ भील कोर का गठन किया गया था ?

A) जगत सिंह द्वितीय 

B) उदय सिंह 

C) सरदार सिंह 

D) भीम सिंह

ANSWER= (C) सरदार सिंह


18. जालौर में अलाउद्दीन का समकालीन शासक कौन था ?

 A) बीसल देव 

B) कान्हड़ देव 

C) शीतल देव 

D) महलक देव

ANSWER= (B) कान्हड़ देव


19. निम्न में से किस ग्रंथ से रणथंभौर के चौहान शासकों की जानकारी प्राप्त होती है ?

 A) हम्मीर महाकाव्य 

B) राजरत्नाकार 

C) पृथ्वीराज विजय 

D) आसिल-उर-उमरा

ANSWER= (A) हम्मीर महाकाव्य


20 राजस्थान के किस क्षेत्र में डावी और जीवनी सामन्तो की श्रेणीयां प्रचलित थी ?

 A) उदयपुर 

B) जैसलमेर 

C) कोटा 

D) मारवाड़

ANSWER= (B) जैसलमेर






1 thought on “राजस्थान Vanrakshak महत्वपूर्ण प्रश्न 2022”

  1. Vary vary Important questions Gurdev aapka dil se aabar Gurdev Thank you so much Gurdev jai Rajasthan 🙏🙏🙏👌👌👌👌👏👏💯💯👍👍👍👍

    Reply

Leave a comment

error: Content is protected !!