Q.1 राजस्थान इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?
(अ) कर्नल टॉड
(ब) अलेक्जेण्डर
(स) जार्ज टामस
(द) इनमें से कोई नहीं
उतर: – (अ)
Q.2 राजस्थान के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं?
(अ) पाली
(ब) झालावाड
(स) हनुमानगढ़
(द) श्रीगंगानगर
उत्तर: – (द)
Q.3 राजस्थान में कपास उत्पाक दो प्रमुख जिले हैं?
(अ) अलवर और भरतपुर
(ब) नागौर व् उदयपुर
(स) श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
(द) कोटा और बूंदी
उतर: – (स)
Q.4 राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
(अ) कर्नल टॉड
(ब) हेरोडोटस
(स) जॉर्ज तामर
(द) इनमें से कोई नहीं
उतर: – (स)
Q.5 किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?
(अ) जैसलमेर
(ब) बांसवाडा
(स) जयपुर
(द) चुरू
उतर: – (अ)
Q.6 राजस्थान का वह स्थल जहां पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य मिलता है ?
(अ) दर
(ब) आहड़
(स) कालीबंगा
(द) बागोर
उतर: – (द)
Q.7 किराडू मन्दिर कहाँ स्थित हैं?
(अ) जोधपुर
(ब) नागोर
(स) बाड़मेर
(द) कोटा
उतर: – (स)
Q.8 प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना किस स्थान पर हैं?
(अ) रामगढ़ (जैसलमेर)
(ब) फलौदी
(स) किशन गढ़
(द) जामसर
उतर: – (अ)
Q.9 राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है ?
(अ) श्याम लाल मीणा
(ब) लिम्बा राम
(स) ये दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उतर: – (स)
Q.10 राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनाया जाता है ?
(अ) दौसा
(ब) उदयपुर
(स) हनुमानगढ़
(द) कोटा
उतर: – (स)
Q.11 तनोट देवी का मन्दिर किस जिले में स्थित हैं?
(अ) बाड़मेर
(ब) जैसलमेर
(स) चुरू
(द) सीकर
उतर: – (ब)
Q.12 राजस्थान में खेल जगत में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है ?
(अ) गुरु वशिष्ठ आवार्ड
(ब) जवाहर आवार्ड
(स) महाराणा प्रताप अवार्ड
(द) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
उतर: – (द)
Q.13 राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं?
(अ) सीकर
(ब) बाड़मेर
(स) जैसलमेर
(द) जालौर
उतर: – (ब)
Q.14 निम्न में से मारवाड़ के पंच पीरो में किसका नाम लिया जाता हैं?
(अ) भोम्याजी
(ब) तेजाजी
(स) रामदेवजी
(द) गोगाजी
उतर: – (द)
Q.15 राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर हुआ करती थी ?
(अ) जोघपुर के दक्षिण भाग में
(ब) जोघपुर के उत्तरी भाग में
(स) अलवर के उत्तरी भाग में
(द) जयपुर के दक्षिणी भाग में
उतर: – (द)
Q.16 प्रसिद्ध कैला देवी का मेला किस जिले में आयोजित होता हैं?
(अ) भरतपुर
(ब) करौली
(स) जोधपुर
(द) टोंक
उतर: – (ब)
Q.17 किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र माना गया है ?
(अ) सरस्वती
(ब) यमुना
(स) गंगा
(द) गोदावरी
उतर: – (अ)
Q.18 प्राचीन जैन तीर्थ नाकोडा का सम्बन्ध किस जिले से हैं?
(अ) जैसलमेर
(ब) जालौर
(स) जयपुर
(द) बाड़मेर
उतर: – (द)
Q.19 राजस्थान का राजकीय खेल कोनसा है ?
(अ) बास्केटबॉल
(ब) वॉलीबॉल
(स) हॉकी
(द) कब्बडी
उतर: – (अ)
Q.20 बाबा रामदेव का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
(अ) अमरकोट
(ब) परबतसर
(स) उन्डू काश्मीर
(द) पोकरण
उतर: – (स)
Q.21. राजस्थान में सवार्धिक बकरियां मिलती हैं?
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) बाड़मेर
(D) पाली
Ans . C
Q.22 राजस्थान के किस जिले में “दशहरा मेला” लगता हैं ?
(अ) जयपुर
(ब) कोटा
(स) बूंदी
(द) झालावाड़
उतर: (ब)
Q.23 श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान में कहाँ स्थित हैं ?
(अ) बांरा
(ब) झालावाड़
(स) अजमेर
(द) कोटा
उतर: (स)
Q.24 राजस्थान मे “मारवाड़ उत्सव” किस जिले में मनाया जाता हैं ?
(अ) जोधपुर
(ब) जैसलमर
(स) पाली
(द) बीकानेर
उतर: (अ)
Q.25 राजस्थान में सवार्धिक बकरियां किस जिले में मिलती हैं?
(अ) जैमलमेर
(ब) उदयपुर
(स) बाड़मेर
(द) पाली
उतर: (स)
Q.26 विश्व ख्याति प्राप्त रामगोपाल विजयवर्गीय का सम्बन्ध किस जिले से हैं?
(A) सवाईमाधोपुर
(B) धौलपुर
(C) भरतपुर
(D) करौली
Ans . D
Q.27 करौली रियासत की स्थापना किसने की?
(A) कल्याण सिंह ने
(B) कुंवर मदनसिंह ने
(C) वीर झाला ने
(D) अर्जुनसिंह ने
Ans . D
Q.28 राज्य में न्यूनतम लघु इकाइयां हैं?
(A) सवाई माधोपुर
(B) चुरू
(C) जैसलमेर
(D) करौली
Ans . D
Q.29 राजस्थान राज्य की पहली रियासत थी जो डाक्ट्रिन ऑफ़ लौप्स के तहत हस्तगत हुई?
(A) करौली
(B) अमजेर
(C) धौलपुर
(D) सवाई माधोपुर
Ans . D
Q.30 करौली रियासत की कुल देवी माना हैं?
(A) नारायणी माता को
(B) शिला देवी को
(C) शीतला माता को
(D) केला देवी को
Ans . D
- राजस्थान की प्रसिद्ध इमारतें नोट्स
- राजस्थान के प्रमुख कुँए एवं तालाब
- राजस्थान के प्रमुख ग्रन्थ नोट्स
- राजस्थान के प्रमुख त्यौहार नोट्स
Q.31 बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) अमरकोट
(B) परबतसर
(C) अदुकास्मेर
(D) पोकरण
Ans . C
Q.32 बाबा राम देव की माता का क्या नाम था?
(A) नीलम
(B) मेना देवी
(C) नेटल
(D) केलमदे
Ans . B
Q.33 बाबा रामदेव ने रुणिचा में कौनसा पंथ शुरू किया था?
(A) हिन्दू पंथ
(B) वैष्णव पंथ
(C) जस्पंथ
(D) कामडिया पंथ
Ans . D
Q.34 राजस्थान के किस लोक देवता की ख्याति कबीर की तरह हुई?
(A) बाबा रामदेव
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) पाबूजी
Ans . A
Q.35 बाबा रामदेव को मुसलमान किसका अवतार मानते हैं?
(A) मोहम्मद पैगम्बर
(B) मोहम्मद हजरत साहब
(C) तल्लिनाथ
(D) राजशाह पीर
Ans . D
Q.36 महाशिवरात्रि पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता हैं?
(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर
Ans . A
Q.37 रामदेवजी के मेले में आकषर्ण का केंद्र हैं?
(A) घुडला नृत्य
(B) नेजा नृत्य
(C) तेरह पाली नृत्य
(D) गरबा नृत्य
Ans . C
Q.38 राजस्थान का ‘रुणेचा मेला’ संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार की प्रेरणा देता हैं?
(A) पवित्र जीवन
(B) निरंतर इश्वर स्मरण
(C) साम्प्रदायिक सद्भाव
(D) सत्य बोलने की
Ans . C
Q.39 मारवाड़ के पंच पीरो में किसका नाम लिया जाता हैं?
(A) भोम्याजी
(B) तेजाजी
(C) रामदेवजी
(D) गोगाजी
Ans . D
Q.40 प्रसिद्ध लोकदेवता गोगाजी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1505
(B) 1605
(C) 1002
(D) 1003
Ans . D
- राजस्थान के प्रमुख नृत्य [नोट्स]
- राजस्थान के प्रमुख बांध [नोट्स]
- राजस्थान के प्रजामंडल [नोट्स]
- राजस्थान के प्रसिद्ध युद्ध [नोट्स]
Q.41 गोगाजी की माता का क्या नाम था?
(A) केलमदे
(B) बाछल
(C) मेनादे
(D) नेतलदे
Ans . B
Q.42 सर्पदंश के उपचार हेतु किस लोक देवता का स्मरण किया जाता हैं?
(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) पाबूजी
(D) रामदेवजी
Ans . A
Q.43 गोगाजी के घोड़े का रंग कैसा था?
(A) सफेद
(B) काला
(C) नीला
(D) हरा
Ans . C
Q.44 श्री देवनारायण को गुर्जर जाती के लोग किसका अवतार मानते हैं?
(A) श्रीराम
(B) श्रीकृष्ण
(C) विष्णु
(D) तल्लीनाथ
Ans . C
Q.45 श्री देवनारायण के पिता का क्या नाम था?
(A) जयसिंह
(B) मानसिहं
(C) विरमदेव
(D) सवाई भोज
Ans . D
Q.46 श्री देवनारायण का विवाह किसके साथ हुआ था?
(A) मिणाली
(B) भंवरी देवी
(C) पिपलदे
(D) प्रेम देवी
Ans . C
Q.47 वीर तेजाजी का जन्म नागौर जिले के किस ग्राम में हुआ था?
(A) भरनाई
(B) बुडस
(C) जाखली
(D) खड्नाल
Ans . D
Q.48 नागवंशीय जाट परिवार में किनका जन्म हुआ था?
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) भैरवनाथ
Ans . B
Q.49 वीर तेजाजी महाराज का जन्म कब हुआ था?
(A) 1003
(B) 1010
(C) 1074
(D) 1070
Ans . C
Q.50 गायों के मुक्तिदाता तथा नागों के देवता के रूप में किसकी पूजा की जाती हैं/
(A) पाबूजी
(B) गोगाजी
(C) तेजाजी
(D) रामदेवजी
Ans . C
Q.51 तेजाजी के पुजारी को क्या कहते हैं?
(A) घोडेला
(B) पंडा
(C) पुजारी
(D) महाराज
Ans . A
Q.52 वीर तेजाजी का विवाह किसके साथ हुआ था?
(A) मिनाली
(B) पेमल
(C) सुगना देवी
(D) प्रेम देवी
Ans . B
Q.53 लाछा गुजरी की गायें मेर के मीणाओं से छुडाने में अपने प्राणों की आहुति किसने दी थी?
(A) हड्बुजी
(B) ताहडजी
(C) तेजाजी
(D) गोगाजी
Ans . C
Q.54 तेजाजी की घोड़ी का क्या नाम था?
(A) केसर कालमि
(B) मेतल
(C) लीलन
(D) मूमल
Ans . C
Q.55 वीर तेजाजी का मूल स्थान कौनसा था?
(A) भुंडेल
(B) सैदरिया
(C) मिन्ड्किया
(D) रूपनगढ़
Ans . B
Q.56 नागौर जिले के किस गाँव में तेजाजी की स्मृति में मेला भरता हैं?
(A) अनंतपुरा
(B) भरनाई
(C) परबतसर
(D) हरनावा
Ans . C
Q.57 “काला और बाला” और कृषि कार्यों का उपकारक देवता किसे माना जाता हैं?
(A) बजरंग बली
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) तेजाजी
Ans . D
Q.58 पाबूजी की घोड़ी का क्या नाम था?
(A) लिलम
(B) मूमल
(C) केसर कालमी
(D) पेमल
Ans . C
Q.59 प्रसिद्ध लोक देवता पाबूजी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1240
(B) 1235
(C) 1105
(D) 1239
Ans . D
Q.60 पाबूजी के पिता का क्या नाम था?
(A) सूरजमल
(B) धांधल जी
(C) जयमल
(D) ताहड़जी
Ans . B