राजस्थान जीके प्रश्न- उत्तर – Rajasthan Classes

Rajasthan Gk 2022, rajasthan gk in hindi, most important Rajasthan gk for bstc, most important rajasthan gk for vanrakshak, Rajasthan Gk Pdf From Aadarsh Kumawat, Rajasthan Classes All Gk Pdf Download,


  • राजस्थान में छपाई-रंगाई उघोग के कारण किस नगर में सर्वाधिक जल-प्रदूषण की समस्या हैं?
    Ans.- पाली

  • राजस्थान में मावठ संबंधित हैं?
    Ans.- पष्चिमी विक्षोभों से

  • पुष्कर झील को स्वच्छ रखने की योजना में सहयोग दे रहा हैं?
    Ans.- कनाडा

  • राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा होती हैं?
    Ans.- बंगाल की खाड़ी के मानसून से

  • गंगनहर को इन्दिरा गाँधी नहर से किस स्थान पर जोड़ा गया हैं?
    Ans.- लोहगढ़


  • राजस्थान में कौनसा बाँध मूल रूप से आदिवासी क्षेत्रों में सिंचाई व विद्युत उपलब्धि के लिए बनाया गया हैं?
    Ans.- जाखम

  • पष्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किस तत्त्व की मात्रा सबसे अधिक होती हैं?
    Ans.- कैल्षियम

  • राजस्थान के किस जिले में कछारी मिट्टी पायी जाती हैं?
    Ans.- धौलपुर, अलवर, करौली

  • राजस्थान के किस जिले में वायु द्वारा अपरदन सर्वाधिक होता हैं?
    Ans.- बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर


  • जवाहर सागर बाँध का निर्माण कब और कहाँ हुआ?
    Ans.- बूँदी, 1962 में

  • जून माह में सूर्य राजस्थान के किस जिले में लम्बवत् चमकता हैं?
    Ans.- बांसवाड़ा

  • चम्बल नदी पर भैंसरोड़गढ़ के समीप प्रसिद्ध जलप्रपात कौनसा हैं?
    Ans.- चूलिया प्रपात


  • सांभर झील की समुद्र तल से ऊँचाई कितनी हैं?
    Ans.- 360 मीटर

  • चम्बल नदी घाटी परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता हैं?
    Ans.- 390 लाख परियोजना

  • राज्य में तालाबों द्वारा सिंचित सबसे अधिक क्षेत्र किस जिले में हैं?
    Ans.- पाली

  • राज्य में तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती हैं?
    Ans.- दक्षिणी


  • राज्य में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती हैं?
    Ans.- जयपुर

  • राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत क्षेत्रफल आन्तरिक प्रवाह वाली नदियों का हैं?
    Ans.- 58 प्रतिशत

  • चम्बल नदी पर निर्मित गाँधी सागर बाँध किस राज्य में स्थित हैं?
    Ans.- मध्यप्रदेश


  • राजस्थान की सबसे पवित्र झील किसे कहा जाता हैं?
    Ans.- पुष्कर झील

  • सांभर झील कितने किलो मीटर क्षेत्र पर फैली हुई हैं?
    Ans.- 234 वर्ग किमी.

  • छापी सिंचाई परियोजना किस जिले में हैं?
    Ans.- झालावाड़

  • राजस्थान के किस जिले में रेतीली मिट्टी का विस्तार नहीं?
    Ans.- कोटा


  • राजस्थान के दक्षिण जिलों मे पायी जाने वाली मिट्टी कौनसी हैं?
    Ans.- लाल दोमट

  • राजस्थान के किस जिले में भूमि का अपरदन नालीदार अपरदन की श्रेणी में नहीं आता हैं?
    Ans.- जैसलमेर

  • इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का जनक किसे माना जाता हैं?
    Ans.- श्री कंवरसेन

  • पाँचना बाँध किससे बना हैं?
    Ans.- मिट्टी से


  • कंवरसेन लिफ्ट योजना किस जिले में हैं?
    Ans.- बीकानेर में

  • राजीव गाँधी लिफ्ट नहर का नाम हैं?
    Ans.- जोधपुर लिफ्ट

  • राज्य के किन क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों का जल अरब सागर में मिलता हैं?
    Ans.- पष्चिमी तथा दक्षिणी

  • वेदों के अनुसार जो नदी लुप्त हो चुकी हैं तथा अनुमान हैं मरुस्थल के नीचे प्रवाहित होती हैं वह नदी हैं?
    Ans.- सरस्वती


  • इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना में सबसे अधिक लिफ्ट नहर योजनाएं किस जिले में हैं
    Ans.- हनुमानगढ़

  • चुरू जिले के 175 गाँवों को किस लिफ्ट नहर से पेयजल की आपूर्ति होती हैं?
    Ans.- गंधेली-साहवा

  • गजनेर लिफ्ट नहर बीकानेर जिले में किस स्थान से प्रारम्भ होती हैं?
    Ans.- अमरपुरा

  • राज्य में नर्मदा नहर परियोजना द्वारा जो जिला सबसे अधिक लाभान्वित होगा वह हैं?
    Ans.- जालौर


  • ‘कपास की मिट्टी’ कहलाती हैं?
    Ans.- काली मिट्टी

  • हाड़ौती पठार की मिट्टी हैं?
    Ans.- मध्यम काली

  • राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार किस क्षेत्र में हैं?
    Ans.- बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र

  • ढ़ेबर झील का निर्माण किस महाराजा ने करवाया?
    Ans.- महाराजा जयसिंह


  • जयसमन्द झील के सबसे बड़े टापू का नाम क्या हैं?
    Ans.- भागड़ा

  • मान्सी-वाकल परियोजना का मुख्य उद्देष्य किस नगर को पेयजल उपलब्ध कराना हैं?
    Ans.- उदयपुर

  • राजस्थान में सर्वाधिक किस जिले में सिंचाई होती हैं?
    Ans.- गंगानगर

  • राजस्थान नहर परियोजना का नाम इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना कब पड़ा?
    Ans.- 1984 में


  • राजस्थान में विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना हैं?
    Ans.- इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना

  • इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना किन दो नदियों के संगम पर स्थित ‘हरिके बाँध’ निकाली गई हैं?
    Ans.- सतलज एव व्यास

  • पौंग बाँध किस नदी पर निर्मित हैं?
    Ans.- व्यास

  • राजस्थान में सतही जल की उपलब्धता किस नदी में सर्वाधिक हैं?
    Ans.- चम्बल


  • राजस्थान में चम्बल नदी द्वारा निर्मित ‘चूलिया जल प्रपात’ किस जिले में हैं?
    Ans.- चित्तौड़गढ़

  • राजस्थान में चम्बल नदी का प्रवेश सबसे पहले किस जिले में होता हैं?
    Ans.- चित्तौड़गढ़

  • सिद्धमुख-नोहर सिंचाई परियोजना द्वारा कौन-से जिलों में सिंचाई सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं?
    Ans.- हनुमानगढ़-चुरू


  • सिद्धमुख-नोहर सिंचाई परियोजना हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त हुई हैं?
    Ans.- युरोपियन आर्थिक समुदाय से

  • गुडगाँव नहर परियोजना द्वारा लाभान्वित राज्य का जो जिला हैं?
    Ans.- भरतपुर

  • स्वरूप सागर का पुन: निर्माण किस शासक ने करवाया?
    Ans.- राजा उदयसिंह


  • बालोतरा से आगे लूनी नदी के जल में खारेपन का मुख्य कारण होता हैं?
    Ans.- इसके प्रवाह क्षेत्र में लवणीय मिट्टी की अधिकता

  • राजस्थान में प्रवाहित होने वाली कौन-सी नदी हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रेणियों से निकलती हैं?
    Ans.- घग्घर



  • इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का समाप्ति स्थल हैं?
    Ans.- गड़रा रोड़

  • इन्दिरा गाँधी नहर की कुल लम्बाई कितनी हैं?
    Ans.- 649 किमी.

  • जयसमंद झील का निर्माण किस नदी पर करवाया गया?
    Ans.- गोमती नदी पर

  • जैसलमेर में स्थित ‘बूझ झील’ का निर्माण किस नदी पर किया गया हैं?
    Ans.- काकनेय नदी

Leave a comment

error: Content is protected !!