Vmou Kota BA 1st Year Admission Form 2024 – Online Link
👉 वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (कोटा) BA, BSC, MA, DLIS के लिए एडमिशन फॉर्म भरें जा रहे है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है, तो आप एडमिशन की अंतिम तिथि का इंतजार ना करके अपना एडमिशन फॉर्म तुरंत ही भरवा लें! ताकि किसी तकनिकी समस्या के कारण साईट नहीं चले तो आप फॉर्म से पीछे रह सकते है| इस पोस्ट को अपने मित्रों को शेयर अवश्य करें ताकि वो भी फॉर्म से पीछे न रह जाए|
एडमिशन फॉर्म भरने से पहले दिशा-निर्देश अवश्य पढ़े 👉
कृपया प्रवेश फॉर्म भरने हेतु अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करे एवं अंतिम तिथि से पूर्व ही प्रवेश आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर ले | यदि किसी तकनीकी कारणों से अंतिम तिथि पर आप प्रवेश फॉर्म नहीं भर पाते है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी एवं प्रवेश हेतु आप का किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा |
ऑनलाइन आवेदन के पश्चात गलत अपलोड किये गए डाटा, फोटो और हस्ताक्षर में सुधार की कोई भी प्रार्थना स्वीकार नहीं की जायेगी |
अपलोड किये गए फोटो एवं हस्ताक्षर, परीक्षा भवन में लिखित परीक्षा के दौरान मेल नहीं खाने पर परीक्षा से वंचित कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी |
प्रवेश होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा 12 अकों (XXXXXX-XXXXXX) का स्कोलर नंबर जारी किया जायेगा | जिसकी सूचना SMS द्वारा भेजी जाएगी |
SMS द्वारा स्कोलर न. प्राप्त होने के बाद समस्त जानकारी वेबसाइट WWW.VMOU.AC.IN पर उपलब्ध स्टूडेंट वन व्यू (STUDENT ONE VIEW) से प्राप्त कर सकते हैं |