1. राजस्थान लोक परिवहन सेवा का शुभारम्भ कब किया गया ?
Ans. ब) 13 नवम्बर कोसुलभ सुगम व् सस्ती सुरक्षित यातायात सेवा देने हेतु
2. राजस्थान में मुख्यमंत्री सड़क योजना किस वर्ष में लागू की गई-
3. राजस्थान में महाराणा प्रताप हवाई अड्डा कहाँ स्थित है-
Ans. उदयपुर,पुराना नाम-डबोक, अब अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा
4. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में रेलवे की सुविधा नही है-
Ans. स)बांसवाडा व् प्रतापगढ़ में
5. राजस्थान के प्रथम रेलमार्ग को कौनसे वर्ष में खोला गया-
Ans. 1873 (जयपुर रियासत में) आगरा फोर्ट से बांदीकुई बीच में प्रारंभ-1874
6. राजस्थान में पहली सबसे लम्बी सड़क सुरंग किस जिले बनाई गई ?
Ans. द)15 oct 2015 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व वसुंधरा राजे के द्वारा, कुल लम्बाई-1.076 किमी
7. निम्न में से कौनसा राष्ट्रिय राजमार्ग जयपुर टोंक बूंदी कोटा एवं झालावाड से होकर गुजरता है-
Ans. स)2125 किमी लम्बा,हरियाणा MP MH कर्नाटक पंजाब सभी राज्य में
8. नाल हवाई अड्डा है-
9. थार एक्सप्रेस मुनाबाव से ......के मध्य चलती है-
खोखरापार (सिंध,पाकिस्तान तक)
10. राजस्थान का ऐसा रेलवे स्टेशन जो आधा राजस्थान में व् आधा मध्यप्रदेश में आता है ?
Ans.अ)जो झालावाड़ में आता है
11. 2018 के हालिया सर्वेक्षण में कौनसे दो रेलवे स्टेशनों को भारत के स्वछ्तम स्टेशनों में A1 और A श्रेणी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ-
12. राजस्थान से गुजरने वाला कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग देश में सबसे लम्बी दूरी तय करता है-
Ans. = NH27 (4112.62 KM)पोरबन्दर से राजस्थान MP UP बिहार प बंगाल असम तक
13. कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर से नई-दिल्ली को जोड़ता है-
Ans. NH-48 (सव्र्निम चतुर्भुज योजना का हिस्सा) कुल 2628 km अलवर जयपुर अजमेर भीलवाडा चितोड़ उदयपुर
14. उतर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय जयपुर में कितने मंडल है-
Ans. द) जयपुर,जोधपुर,अजमेर,बीकानेर
15. राजस्थान में कितने व्यावसायिक हवाई अड्डे है-
जयपुर ,जोधपुर,उदयपुर,कोटा,किशनगढ़,बीकानेर
16. किशनगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन कब किया गया-
Ans. अ)11 अक्टुम्बर 2017, इसी दिन से सेवा प्रारंभ
17. राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग निम्न में से किस स्थान को नही जोड़ता है-
Ans. मानेसर (नाम-NH 919) राज्य में 5 किमी
18. निम्न में से कौनसा नगर पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर (नया NH-27) से जुडा नही है-
Ans. जयपुर (देश का लम्बा-4112) राज्य में-640 किमी
19. राष्ट्रीय सडक मार्ग न. 3 (नया न.44 उतर दक्षिण कोरिडोर) पर कौनसा नगर स्थित है-
Ans. ब) कुल 3717 but राज्य में 28 किमी जम्मू काश्मीर से कन्याकुमारी तक
20. सबसे अधिक उच्च मार्ग किस जिले में है ?
Ans.द)29, सीकर-23, जयपुर-19