Skip to content
- भाखड़ा बाँध की ऊँचाई कुतुबमीनार से कितने गुना ज्यादा हैं ?
Ans.- तीन गुना
- व्यास परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं?
Ans.- पंजाब, राजस्थान व हरियाणा
- माही बजाज सागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं?
Ans.- गुजरात व राजस्थान
- इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का शिलान्यास कब किया गया?
Ans.- 31 मार्च, 1958
- इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में कितनी लम्बी फीडर नहर का निर्माण किया गया हैं?
Ans.- 204 किमी.
- राजस्थान नहर के प्रथम चरण का 189 किमी. भाग कब बनकर पूरा हुआ हैं?
Ans.- 1975 में
- पष्चिमी बालूका मैदान में खारे पानी की झीलें पाये जाने का मुख्य कारण हैं?
Ans.- पूर्व भूगर्भिक युगों में समुद्र का विस्तार
- राजस्थान में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती हैं?
Ans.- पूर्वी क्षेत्र मंे
- राजस्थान में नलकूपो द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती हैं?
Ans.- भरतपुर
- भूरी रेतीली मिट्टी में किस तत्त्व की अधिकता होती हैं?
Ans.- फॉस्फेट की
- मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली नदी हैं?
Ans.- चम्बल
- आदिवासियों द्वारा वनों को काटकर भूमि को किस प्रकार की कृषि करने योग्य बनाया जाता हैं?
Ans.- वालरा कृषि
- राजस्थान में किस बाँध का केचमेंट एरिया सबसे अधिक विस्तृत हैं?
Ans.- कोटा बैराज
- बहुउद्देषीय नदी घाटी परियोजना को ‘आधुनिक भारत के मन्दिर’ किसने कहा था?
Ans.- जवाहरलाल नेहरू
- राजस्थान की सूकड़ी नदी किसकी सहायक नदी हैं?
Ans.- लूनी की
- ‘स्वरूप सागर’ तालाब कहाँ स्थित हैं?
Ans.- बँूदी में
- राजस्थान का मेनाल जलप्रपात किस जिले मे स्थित हैं?
Ans.- भीलवाड़ा
- राजस्थान में सबसे कम दूरी तक बहने वाली वह कौनसी नदी हैं जो अपना जल खम्भात की खाड़ी में उँड़ेलती हैं?
Ans.- साबरमती
- राजस्थान की कितने प्रतिषत भूमि पर सिंचाई के अभाव में खेती नहीं हो पाती हैं?
Ans.- 43.5 प्रतिषत
- राजस्थान की जलवायु हैं?
Ans.- शुष्क मरुस्थलीय
- राजस्थान के किस जिले में जवाई बाँध स्थित हैं?
Ans.- पाली
- दोमट मिट्टी लाल रंग की दिखाई देती हैं, क्यों?
Ans.- लौह-कणों के सम्मिश्रण के कारण
- वह मिट्टी जिसमें चूने, नाइट्रेट व ह्ययूमस की कमी होती हैं?
Ans.- लैटेराइट मिट्टी
- जल में किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती हैं?
Ans.- सोडियम मिट्टी
- बाँसवाड़ा से 16 किमी. दूर बोरखेड़ा ग्राम के पास बना विषाल बाँध हैं?
Ans.- माही बजाज सागर बाँध
- इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना में ‘लिफ्ट नहरों’ की संख्या हैं?
Ans.- 8
- गंगनहर किस नदी से निकाली गई हैं?
Ans.- सतलज नदी
- गंगनहर पंजाब में बहने के बाद कहाँ से बीकानेर मण्डल में प्रवेष करती हैं?
Ans.- खक्खन में
- सिंचाई परियोजना जिसमें आदिवासी कृषकों को अत्यधिक लाभ होगा, वह हैं?
Ans.- जाखम
- सेई परियोजना का निर्माण उदयपुर जिले की किस तहसील में कराया गया हैं?
Ans.- कोटड़ा
error: Content is protected !!