Skip to content
- राजस्थान के किस शहर में “हाथी समारोह” मनाया जाता हैं ? – जयपुर
- राजस्थान मे नाक में “नही” पहने जाने वाला आभूषण हैं ? – ओवला
- राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं ? – घाघरा
- महाराणा कुम्भा द्वारा रचित कुछ ऐतिहासिक नाटकों में राजस्थान की किस बोली का प्रयोग हुआ ? – मेवाड़ी
- राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ? – धरणशाह ने
- पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं ? – बागड़
- बीसलदेव की प्रेमिका “राजमति” कहा के शासक की पुत्री थी ? – मालवा
- राजस्थान मे प्रसिद्ध “वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की ? – राठौड़ पृथ्वीराज
- राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा मन्दिर हैं ? – सिरोही में
- अन्न का कटोरा राज्य के किस जिले को कहते हैं? – श्रीगंगानगर
- किस जिले में राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन होता हैं? – श्रीगंगानगर
- किस जिले में गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ स्थित हैं? – श्रीगंगानगर
- राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं? – श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
- वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला हैं? – जैसलमेर
- किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?– जैसलमेर
- किस स्थान पर प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना हैं? – रामगढ़ (जैसलमेर)
- राजस्थान के किस जिले में “दशहरा मेला” लगता हैं ? – कोटा
- “मारवाड़ उत्सव” राजस्थान मे कहा पर मनाया जाता हैं ? – जोधपुर
- कौन से उत्सव का आयोजन बूंदी में होता हैं ? – कजली तीजोत्सव
- कालीबंगा में उत्खनन (प्रथम चरण) का कब प्रारम्भ हुआ था? – 1961
- कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ हैं?– काली चूड़ियां
- कालीबंगा की सभ्यता कितने वर्ष पुरानी हैं? – 5000 वर्ष
- किस नदि के किनारे गणेश्वर सभ्यता विकसित हुई? – कंतली नदि
- राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में से सबसे प्राचीन सभ्यता कौनसी हैं? – कालीबंगा
- राजस्थान में आर्य सभ्यता के समकालीन अवशेष (1000 ई.पू. से 500 ई.पू.) के प्रमाण कहाँ प्राप्त हुए? – अनूपगढ़ और नवलखा डेरा
- किसे राजस्थान का टाटा नगर कहा जाता हैं? – टोंक
- किस जिले में श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के स्थित हैं ? – अजमेर
- राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं ? – चैत्र कृष्ण 8
- राजस्थान मे कृष्ण भक्त मीरां बाई का मन्दिर कहा पर हैं ? – मेड़ता ( नागौर )
- राजस्थान मे गोबर से घर की दीवारो व चबूतरे पर क्या बनाया जाता हैं ? – सांझी
- राजस्थान के किस जिले में “ऊंट समारोह” का आयोजन होता हैं ? – बीकानेर
- “मरु महोत्सव” राजस्थान के किस जिले में का आयोजन होता हैं ? – जैसलमेर
- राजस्थान के किस जिले में “थार महोत्सव” उत्सव का आयोजन होता हैं ? -बाड़मेर
- राजस्थान का दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल हैं ? – जैनियों का
- ओसियां ( जोधपुर ) में अवशेष किस के पाये गये ? – 100 के ऊपर जैन ब्राह्मण मन्दिर के
error: Content is protected !!