PTET Most Important One Liner Questions 2023

  • Rajasthan gk 100+ most important question
  • Rajasthan gk 500+ most important question in hindi pdf download
  • Rajasthan GK In Hindi सम्पूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान
  • Rajasthan gk questions and answers
  • Rajasthan Bstc most important questions
  • PTET most important questions

➜बीकानेर राज्य तथा मुगलों के मध्य प्रथम संधि पर हस्ताक्षर करने वाले शासक था-
कल्याणमल

➜बीकानेर के किस शासक ने मुगलों की जीवन पर्यन्त सेवा की, ध्यातव्य है कि यह अकबर तथा जहाँगीर दोनों की सेवा में रहे-
महाराज रायसिंह

➜बीकानेर के किस शासक ने सुमेलगिरि युद्ध में शेरशाह सूरी की सहायता की थी-
राव कल्याणमल

➜बीकानेर का शासक कर्णसिंह (1631 ई.-1669 ई.) किन मुगल शासकों का समकालीन था-
शाहजहाँ व औरंगजेब

➜1857 के विद्रोह के दौरान मेजर बर्टन और उसके दो पुत्र कहाँ मारे गए थे ?
कोटा

➜किसने तांत्या टोपे का बठोट (सीकर) में प्रवेश करने तथा शेखावाटी क्षेत्र के नेताओं से मिलने से रोका था ?
राव राजा भैरूसिंह

➜राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का भामाशाह कहा जाता है ?
दामोदर दास राठी

➜ब्रिटिश राज में राजपूताना का प्रथम रेजीडेंट कौन था?
आक्टर लोनी

➜1857 ई. के विद्रोह के समय आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह का मेवाड़ के किस स्थान के सामंत ने अपने यहाँ शरण दी ?
कोठारिया

➜राजपूताना की रियासतों ने 1817-18 ई. में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ किस क्रम में संधि पर हस्ताक्षर किए?
करौली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर

➜1857 की क्रांति में अंग्रेज तथा जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया था ?
ठाकुर कुशाल सिंह ने

Rajasthan Gk most important questions, Rajasthan Gk 500+ most important questions in Hindi, Rajasthan Gk 500+ questions, Rajasthan Gk 500+ questions and answers, अधिक पढ़ें हेतु —- Click Here


➜राजपूताना के उन दो प्रमुख सामंतों के नाम बताओ जिन्होंने 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों के विरुद्ध भाग लिया ?
बिशन सिंह तथा शिवनाथ सिंह

➜तांत्या टोपे राजस्थान में दो बार आए, पहली बार 9 अगस्त, 1857 ई. को भीलवाड़ में प्रवेश किया था, जबकि दूसरी बार 11 दिसम्बर, 1857 ई. को वह राजस्थान के किस क्षेत्र में घुसे थे?
बाँसवाड़ा

➜किस स्वतंत्रता सेनानी ने आजादी का आन्दोलन और अलवर नामक पुस्तक लिखी थी, जिनकी मृत्यु 2014 में हुई ?
हरिनारायण सैनी

➜खुशाल सिंह चम्पावत (आउवा), शिवदान सिंह (बागौर), केसरीसिंह (सलूम्बर), और दूलेसिंह (आसीन्द ) में से किस एक ठिकानेदार ने 1857 की क्रांति के दौरान तांत्या टोपे की सहायता की थी ?
केसरीसिंह (सलूम्बर)

➜1857 के विद्रोह के बाद किस रियासत की तोपों की सलामी कम कर दी गई थी ?
कोटा

➜’इतिहास में तांत्या टोपे को फाँसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जाएगा और आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि इस राजा के लिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की?’ यह कथन किसका है ?
केप्टन शावर्स का

➜’वीरों के स्मारक स्तम्भ’ स्थान कहाँ पर स्थित है ? भचूंडला-प्रतापगढ़

➜1947 ई. से पूर्व राजस्थान की प्रत्येक रियासत में संवैधानिक सुधार तथा उत्तरदायी सरकार बनाने की दिशा में कुछ कदम उठाए गए, सिवाय एक रियासत को छोड़कर, उसका नाम है ?
जैसलमेर

Rajasthan Gk most important questions, Rajasthan Gk 500+ most important questions in Hindi, Rajasthan Gk 500+ questions, Rajasthan Gk 500+ questions and answers, अधिक पढ़ें हेतु —- Click Here


➜मेवाड़ की बौद्धिक तथा कलात्मक उन्नति का श्रेय सर्वाधिक किसे दिया जाता है ?
महाराणा कुम्भा

➜अलवर के किस पराक्रमी वीर ने खानवा के प्रसिद्ध युद्ध में महाराणा साँगा के साथ बाबर से युद्ध करते हुए वीरगति प्राप्त की थी ?
हसन खाँ मेवाती

➜1527 ई. महाराणा साँगा एवं बाबर के मध्य खानवा का युद्ध किस जिले में हुआ ?
भरतपुर

➜राणा साँगा ने किस युद्ध में इब्राहिम लोदी को पराजित करके बूँदी राज्य पर अधिकार किया ?
खातोली

➜महाराणा साँगा ने जिन अफगानों को शरण दी थी, वे थे?
महमूद लोदी तथा हसन खाँ

➜राजस्थान के इतिहास में सबसे निर्णायक युद्ध था ?
खानवा का युद्ध

➜भक्तिरस कवयित्री मीराबाई थी ?
मेवाड़ के राणा साँगा के पुत्र भोजराज की पत्नी

➜1567-68 ई. में चित्तौड़ के मुगल घेरे के दौरान दो राजपूत सामंतों ने दुर्ग की रक्षा करते हुए प्राण त्याग दिए थे, उनके नाम है ?
जयमल-पत्ता

➜उदयसिंह के साथ चित्तौड़ छोड़ने के पश्चात पन्ना को किस स्थान पर आश्रय प्राप्त हो सका ?
कुम्भलगढ़

➜हरमाड़ा का युद्ध हुआ ?
शेरशाह के सेनानायक हाजी खाँ और उदयसिंह के मध्य

➜10 मई 1540 ई. में महाराणा प्रताप का जन्म कहाँ हुआ था ?
कुम्भलगढ़

Rajasthan Gk most important questions, Rajasthan Gk 500+ most important questions in Hindi, Rajasthan Gk 500+ questions, Rajasthan Gk 500+ questions and answers, अधिक पढ़ें हेतु —- Click Here


Leave a comment

error: Content is protected !!