pashu parichar exam notes download – rajasthan pashu mele pdf download


राजस्थान के प्रमुख पशु मेले

राजस्थान में सर्वाधिक मेले कौन से जिले में लगते हैं?
राजस्थान में सबसे बड़ा पशु मेला कौन सा है?
राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला कौन सा है?
राजस्थान में कुल कितने पशु मेले लगते हैं?

1.श्रीबलदेव पशु मेला यह मेला मेड़ता सिटी (नागौर) में आयोजित होता है।
इस मेले का आयोजन चेत्र मास के सुदी पक्ष में होता हैं
नागौरी नस्ल से संबंधित है।


2. श्री वीर तेजाजी पशु मेला यह मेला परबतसर (नागौर) में आयोजित होता है।
श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या तक चलता है।
इस मेले से राज्य सरकार को सर्वाधिक आय होती है।


3.रामदेव पशु मेला यह मेला मानासर (नागौर) में आयोजित होता है।
इस मेले का आयोजन मार्गशीर्ष माह में होता है।
इस मेले में नागौरी किस्म के बैलों की सर्वाधिक बिक्री होती है।


4.गोमती सागर पशु मेला झालरापाटन (झालावाड़) में आयोजित होता है।
इस मेले का आयोजन वैशाख माह में होता है। मालवी नस्ल से संबंधित है।
यह पशु मेला हाडौती अंचल का सबसे बडा पशु मेला है।


5.चन्द्रभागा पशु मेला झालरापाटन (झालावाड़) में कार्तिक माह में आयोजित होता है।
मालवी नस्ल से संबंधित है।


6.पुष्कर पशु मेला कार्तिक माह मे आयोजित होता हैं।
इस मेले का आयोजन पुष्कर (अजमेर) में किया जाता है।
गिर नस्ल से संबंधित है।


7.गोगामेड़ी पशु मेला नोहर (हनुमानगढ़) में आयोजित होता है।
इस मेले का आयोजन भाद्रपद माह में होता है।
हरियाणवी नस्ल से संबंधित है।
राजस्थान का सबसे लम्बी अवधि तक चलन वाला पशु मेला है।


8.शिवरात्री पशु मेला करौली मे फाल्गुन मास में आयोजित होता है।
हरियाणवी नस्ल से संबंधित है। .


9.जसवंत प्रदर्शनी एवं पुश मेला इस मेले का आयोजन आश्विन मास में होता है।
हरियाणवी नस्ल से संबंधित है।


10.श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाडा (Balotara) में इस मेले का आयोजन होता है।
यह मेला चैत्र कृष्ण ग्यारस से चैत्र शुक्ल ग्यारस तक लूनी नदी के तट पर आयोजित किया जाता है।
थारपारकर (मुख्यतः) व काॅकरेज नस्ल की बिक्री होती है।


11.बहरोड़ पशु मेला बहरोड में आयोजित होता है।
मुर्राह भैंस नस्ल से संबंधित है।


12.सेवडिया पशु मेला रानीवाडा (जालौर) में आयोजित होता है।
रानीवाड़ा राज्य की सबसे बडी दुग्ध डेयरी है।


राजस्थान के प्रमुख मेले , स्थान और तिथि,Rajasthan Ke Mele, Rajasthan Gk Pdf Download,राजस्थान के प्रमुख पशु मेले|Rajasthan ke Pashu Mele Notes,राजस्थान के प्रमुख मेले | Rajasthan ke Pramukh Mele Notes,राजस्थान के प्रमुख पशु मेले,राजस्थान के प्रमुख मेले – Rajasthan Ke Mele | राजस्थान के पशु मेले,राजस्थान के प्रमुख पशु मेले,

Leave a comment

error: Content is protected !!