पटियाला लोकोमोटिव वर्क अपरेंटिस भर्ती – बिना परीक्षा भर्ती : चयन लिस्ट पर होगा
पटियाला लोकोमोटिव वर्क द्वारा अपरेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसको उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे| उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर ही अपना ऑनलाइन आवेदन करें,, भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी |
पटियाला लोकोमोटिव वर्क अपरेंटिस भर्ती : महत्वपूर्ण तिथि
पटियाला लोकोमोटिव वर्क अपरेंटिस भर्ती: निर्धारित पद
Post Name
Total Post
Electrician
130
Mechanic (Diesel)
30
Machinist
20
Fitter
40
Welder (Gas & Electric)
30
पटियाला लोकोमोटिव वर्क अपरेंटिस भर्ती: चयन प्रक्रिया
मैरिट सूची आवेदकों द्वारा मैट्रिक कक्षा और आई०टी०आई० दोनों परीक्षाओं में प्राप्त किए गए प्रतिशत अंकों की औसत के आधार पर (दोनों को बराबर महत्व देते हुए) तैयार की जाएगी। (उदाहरणतः यदि आवेदक के मैट्रिक दसवीं में 70% अंक हैं तथा आई०टी०आई० में 80% अंक हैं तो दोनों परीक्षाओं के प्रतिशत अंकों की औसत (70+80)/2=75% होगी।)
दो या अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक एक जैसे होने की स्थित में उम्र में बड़े (as per date of birth) उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। जन्म तारीख समान हो तो ऐसे मामले में जिस उम्मीदवार ने मेट्रिक दसवी कक्षा की परीक्षा पहले पास की हो पर पहले विचार किया जाएगा ।
दस्तावेजों की जांच :- अन्तिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से मेरिट के आधार पर, भरे जाने वाली सीटों के 1.5 गुणा उम्मीदवारों (जिनकी सूची पी.एल.डब्ल्यू. पटियाला की आधिकारिक वेबसाइट पर ही डाली जाएगी) को वेबसाइट पर Departments नेशन में Personnel के अन्तर्गत Mise Activities लिंक के सव-लिंक Engagement of Act Apprentices पर दिए गए schedule के अनुसार दस्तावेजों की जांच हेतु प्रस्तुत होना होगा। यह सूची वेबसाइट पर दिनांक 15.12.2024 तक सम्भावित अपलोड कर दी जाएगी।
नोट:- वेबसाइट www.plw.indianrailways.gov.in पर सूचित करने के अतिरिक्त कोई और सूचना (पत्र, SMS आदि) जारी नहीं की जाएगी। अतः उम्मीदवार उपरोक्त वेवसाइट को समय समय पर देखते रहें।