Ptet fees refund 2023 online form :-
PTET 2023 : फीस रिफंड 2023 के लिए आवेदन 26 दिसंबर से 10 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं! (गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा)
अप्रवेशित विद्यार्थियों की शुल्क वापसी प्रक्रिया
‘पीटीईटी 2023″ के माध्यम से दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस पूरी प्रक्रिया में वे विद्यार्थी जिन्होंने पंजीकरण शुल्क 5000/-अक्षरे पाँच हज़ार रूपये अथवा प्रवेश शुल्क मय पंजीकरण शुल्क 27000/- अक्षरे सत्ताईस हज़ार रूपये विधिवत जमा कराने के बाद राज्य के किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश नहीं हुआ हो, उन सभी विद्यार्थियों को उनके द्वारा जमा राशि को नियमानुसार लौटाए जाने की प्रक्रिया अविलम्ब प्रारंभ की जा रही है। ऐसे सभी अप्रवेषित विद्यार्थियों को निर्देशित किया जात है कि वे PTET 2023 की अधिकृत वेब साईट पर जाकर उपलब्ध लिंक पर अपने बैंक खाता से सम्बंधित आवश्यक प्रविष्ठियाँ सावधानीपूर्वक भरा जाना निम्नानुसार किया जाना सुनिश्चित करें |
PTET फीस वापसी महत्वपूर्ण तिथि :-
पीटीईटी साईट पर उक्त विद्यार्थी का रिफंड पैनल लिंक प्रारंभ होने की तिथि:- 26-12-2023
कॉलेज पैनल पर बैंक डिटेल भरने एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि:- 10-01-2024
Important Link :-
Official Website | Click here |
राजस्थान क्लासेज | Click Here |
WhatsApp ग्रुप | Join करें |