राजस्थान में धार्मिकता की प्रवृत्ति अपेक्षाकृत अधिक रही हैं , इसका कारण हैं ? – राज्य की संस्कृति में ही धर्म का पुट होना
राजस्थान मे किस स्थान पर बौद्ध चेत्यालयों के अवशेष मिलते हैं ? – बैराठ ( जयपुर )
राजस्थान के रामानुजाचार्य किस धर्म के अनुयायी थे ? – वैष्णव धर्म के
पटवों की हवेली किस शहर में स्थित हैं? – जैसलमेर
राजस्थान के किस जिले के सम्बन्ध में कहा जाता हैं की केवल पत्थर की टाँगे ही आपको वहां ले जा सकती हैं? – जैसलमेर
क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला हैं? – जैसलमेर
राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं? – बाड़मेर
गुड़ामालानी तहसील किस जिले में स्थित हैं जहां केयर्न एनर्जी कंपनी ने कच्चे तेल का विशाल भण्डार खोज निकाला हैं? – बाड़मेर
`राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई ? – 14 नवंबर 1972
राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई ? – 1948 ई.
राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ? – 1957 ई.
राजस्थान राज्य की पहली रियासत थी जो डाक्ट्रिन ऑफ़ लौप्स के तहत हस्तगत हुई? – सवाई माधोपुर
बाबा राम देव की माता का क्या नाम था? – मेनादे
बाबा रामदेव ने रुणिचा में कौनसा पंथ शुरू किया था? – कामडिया पंथ
राजस्थान के किस लोक देवता की ख्याति कबीर की तरह हुई? – बाबा रामदेव
रामदेवजी के मेले में आकषर्ण का केंद्र हैं? – तेरह पाली नृत्य
राजस्थान का ‘रुणेचा मेला’ संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार की प्रेरणा देता हैं? – साम्प्रदायिक सद्भाव
प्रसिद्ध लोकदेवता गोगाजी का जन्म कब हुआ था? – 1003
सर्पदंश के उपचार हेतु किस लोक देवता का स्मरण किया जाता हैं? – गोगाजी
वीर तेजाजी का जन्म नागौर जिले के किस ग्राम में हुआ था? – खड़नाल
नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ? – पूर्वी
राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था ? – प्रतापसिंह
नागौर जिले के किस गाँव में तेजाजी की स्मृति में मेला भरता हैं? – परबतसर
राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ? – आहड़ संस्कृति,कालीबंगा संस्कृति
राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ? – गणेश्वर सभ्यता
राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ? – जॉर्ज तामर
राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ? – कालीबंगा
राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है ? – पुरोहितों को
राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ? – विराट
राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ? – बागोर
महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ? – मत्स्य, अवन्ति
. राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ? – राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
राजस्थान में लिम्बा राम किस खेल में प्रसिद्ध हैं ? – तीरंदाजी में
राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ? – सोथी,कालीबंगा
सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ? – शिवी,अर्जुनायन व यौधेय,मालव
. राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं ? – चैत्र कृष्ण 8
राजस्थान में सवार्धिक बकरियां मिलती हैं? – बाड़मेर
महाशिवरात्रि पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता हैं? – करौली