Skip to content
- राजस्थान में मेहरानगढ़ दुर्ग कहां स्थित है? – जोधपुर में
- राजस्थान का कौनसा दुर्ग मयूरध्वज गणित के नाम से प्रसिद्ध है? – मेहरानगढ़ का दुर्ग
- चिड़िया टूक पहाड़ी पर कौन सा दुर्ग स्थित है? – मेहरानगढ़ दुर्ग
- राजस्थान में मुस्लिम संत मीरा साहब की दरगाह किस जिले में स्थित है? – तारागढ़ ( अजमेर)
- मालदीव की रानी ऊमादे ने अपना निर्वासित जीवन किस दुर्ग में बिताया था? – तारागढ़ दुर्ग में
- किस महाराणा के द्वारा बनाए गए सभी मंदिरों में प्रस्तर शैली का उपयोग हुआ है? – महाराणा कुंभा
- राजस्थान का वह कौन सा दुर्ग है जिसके बारे में कहा जाता है कि’ इसे देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है’? – कुंभलगढ़ दुर्ग
- राजस्थान सीमा पर स्थित भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा का नाम क्या है? – रेडक्लिफ रेखा
- मेवाड़ की अरावली क्षेत्र की भील जाति का लोक नृत्य क्या है? – गवरी
- राजस्थान का कौनसा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अंग है? – अलवर
- ‘मावट’ क्या है? – राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
- राजस्थान में एयर फोर्स फ्लाइंग कॉलेज कहां पर स्थित है? – जोधपुर
- बांसवाड़ा और डूंगरपुर का प्राचीन नाम क्या है? – वागड़
- भीलो में गांव का मुखिया क्या कहलाता है? – गमेती
- राजस्थान के किस लोक देवता ने महमूद गजनवी के साथ युद्ध किया? – गोगाजी ने
- वह कौन से लोक देवता है, जिन्होंने गायों को छुड़वाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी? – तेजाजी
- रंगनाथ जी का मंदिर कहां स्थित है? – पुष्कर
- प्रसिद्ध वेड़ेश्वर धाम कहां स्थित है? – नव टापरा गांव
- राधा गोविंद संगीत शास्त्र की रचना किसने की? – सवाई प्रताप सिंह ने
- नैंनसी री ख्यात किस भाषा में लिखी गई है?– राजस्थानी
- स्वतंत्र बवानी की रचना किसने की ? – तेज कवि ने
- मेवाड़ के रक्षक के रूप में किसे स्मरण किया जाता है? – भामाशाह
- चौसा का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था? – शेरशाह सूरी और हुमायूं
- कोटा राज्य की नींव किसके द्वारा रखी गई थी? – माधोसिंह
- “बाला किला” मे किस मुगल बादशाह ने एक रात गुजारी थी? – बाबर ने
- क्यों हूं वादे देवी के नाम से विख्यात लोकदेवी कौन सी है? – करणी माता
- अन्नपूर्णा देवी किस राज्य परिवार की आराध्य देवी है? – कछवाहा
- सुवर्णगिरी किस जिले को कहते हैं ? – जालौर का किला
- जूनागढ़ के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था? – महाराजा रायसिंह ने
- राजस्थान में 18 सो 57 की क्रांति में प्रथम विद्रोह कौनसा था? – नसीराबाद
- राजस्थान के किस जिले में विराटनगर\ बैराठ सभ्यता स्थित है? – जयपुर
- राजस्थान का कौनसा राजघराना एक लिंगा जी के रूप में शिव का उपासक है? – मेवाड़
- महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहां हुआ था? – गोगुंदा में
- राजस्थान के किस शासक को राय बिनौरा के नाम से जाना जाता था? – पृथ्वीराज चौहान
- आहड़ संस्कृति के लोग किस धातु से परिचित नहीं थे? – लोहा
- मेवाड़ के इतिहास में किस सेविका ने राजकुमार को बचाने के लिए अपने बच्चे की कुर्बानी दी? – पन्नाधाय
- खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ? – बाबर और राणा सांगा
error: Content is protected !!