Rajasthan Gk Questions Most Important For Vanrakshak


Table of Contents

1. राज्य के किस जिले में राजस्थान राज्य पर्यटन निदेशालय स्थित है ?

 A) अजमेर 

B) जयपुर 

C) बीकानेर 

D) उदयपुर

ANSWER= (B) जयपुर


2. राजस्थान के किस जिले में राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है ?

 A) जोधपुर 

B) जयपुर 

C) उदयपुर
 D) भरतपुर

ANSWER= (D) भरतपुर


3. राज्य के किस जिले में केंद्रीय ऊंट प्रजनन केंद्र स्थित है ?

 A) अजमेर 

B) जोधपुर 

C) बीकानेर 

D) जयपुर

ANSWER= (C) बीकानेर


4. निम्न में से किस नृत्य में किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है ?

 A) जवारा 

B) वालर 

C) पणिहारी 

D) गरबा

ANSWER= (B) वालर


5. सौ कली का घाघरा किस नृत्य से संबंधित है ?

 A) मयूर 

B) घूमर 

C) चकरी 

D) स्वांग

ANSWER= (C) चकरी


6. रतव‌ई नृत्य किस क्षेत्र की महिलाओं द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य है ?

 A) जौधपुर 

B) बाड़मेर 

C) अलवर 

D) प्रतापगढ़

ANSWER= (C) अलवर


7. चकरी नृत्य किस समुदाय के लोगों द्वारा किया जाता है ?

 A) कंजर 

B) भील 

C) मेवा 

D) कालबेलिया

ANSWER= (A) कंजर


8. निम्न में से कौन सा लोक नृत्य केवल पुरुषों के द्वारा किया जाता है ?

A) तेरहताली 

B) घूमर  

C) कत्थक 

D) कच्ची घोड़ी

ANSWER= (D) कच्ची घोड़ी


9. दक्षिण राजस्थान की भील जनजाति के द्वारा कौन सा नृत्य नाटक के रूप में किया जाता है ?

 A) गरवा 

B) घूमर 

C) गैर 

D) गवरी

ANSWER= (D) गवरी


10. राजस्थान का प्रसिद्ध सम्मत लोक नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है ?

 A) भरतपुर 

B) बीकानेर 

C) बाड़मेर 

D) जयपुर

ANSWER= (B) बीकानेर


11. ढोल नृत्य का आयोजन किस शैली में किया जाता है ?

 A) धुम्ब
 B) धूणा 

C) थाकना 

D) नाहर

ANSWER= (C) थाकना


12. किसे राजस्थान के भवाई नृत्य का जन्मदाता माना जाता है ?

 A) लच्छीराम 

B) बाघाजी 

C) गोपाल 

D) अली बक्शी

ANSWER= (B) बाघाजी


13. कच्छी घोड़ी किस प्रकार का नृत्य है ?

 A) व्यवसायिक नृत्य 

B) सामुदायिक नृत्य 

C) उत्सव नृत्य 

D) उपरोक्त सभी

ANSWER= (A) व्यावसायिक नृत्य


14. राजस्थान का कौनसा लोक नृत्य ‘मेरू नाट्य ‘ के नाम से जाना जाता है ?

 A) गवरी 

B) तमाशा 

C) तेराताली
D) पणिहारी

ANSWER= (A) गवरी 


15. अलीबक्षी ख्याल राजस्थान के किस क्षेत्र का एक प्रसिद्ध लोक नृत्य शैली है ?

 A) करौली 

B) चित्तौड़ 

C) अलवर 

D) प्रतापगढ़

ANSWER= (C) अलवर


16. अग्नि नृत्य किस संप्रदाय के अनुयायियों द्वारा किया जाता है ?

 A) जसनाथी 

B) भील 

C) गुर्जर 

D) सहरिया

ANSWER= (A) जसनाथी


17. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है ?

 A) अजमेर 

B) जयपुर 

C) जैसलमेर  

D) बीकानेर

ANSWER= (A) अजमेर


18. राजस्थान के किस जिले में राष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान स्थित है ?

 A) हनुमानगढ़

B) जयपुर 

C) भरतपुर 

D) उदयपुर

ANSWER= (D) उदयपुर


19. राज्य के किस जिले में राजस्थान डेयरी फेडरेशन लिमिटेड संस्थान स्थित है ?

 A) जयपुर  

B) जोधपुर 

C) अजमेर 

D) बीकानेर

ANSWER= (A) जयपुर


20. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है ?

 A) भरतपुर 

B) प्रतापगढ़ 

C) जयपुर 

D) उदयपुर

ANSWER= (C) जयपुर


21. राजस्थान के किस जिले को ऊन का घर कहा जाता है ?

 A) जोधपुर 

B) कोटा 

C) बीकानेर 

D) प्रतापगढ़

ANSWER= (C) बीकानेर


22. राजस्थान के किस जिले को हवेलियों का नगर कहा जाता है ?

 A) जैसलमेर 

B) जयपुर 

C) उदयपुर 

D) प्रतापगढ़

ANSWER= (A) जैसलमेर


23. तुरकिलंगी लोक नाटक के रचनाकार कौन है ?

 A) नानूराम 

B) लच्छीराम 

C) अली बक्शी 

D) शाह अली और तुक्कनगीर

ANSWER= (D) शाह अली और तुक्कनगीर


24. जसमा ओडण का संबंध निम्न में से किस नृत्य से है ?

 A) भवाई 

B) गवरी 

C) घूमर 

D) चंग

ANSWER= (A) भवाई


25. राजस्थान के किस नृत्य को 2010 में यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में शामिल किया गया है ?

 A) भवाई 

B) घूमर 

 C) तेराताली 

D) कालबेलिया

ANSWER= (D) कालबेलिया


26. राई बुढ़िया और राई माता निम्न में से किस लोक नृत्य के मुख्य पात्र हैं ?

 A) घूमर 

B) वालर 

C) गवरी 

D) तेराताली 

ANSWER= (C) गवरी


27. राजस्थान के किस प्रसिद्ध लोक नृत्य को आमतौर पर ‘स्नैक चार्मर डांस’ से जाना जाता है ?

 A) घूमर 

B) गेर 

C) कालबेलिया 

D) गीदड़

ANSWER= (C) कालबेलिया


Leave a comment

error: Content is protected !!