राजस्थान में 2000 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती 2023 – नोटिफिकेशन

1- उपर्युक्त विषयान्तर्गत प्रासंगिक पत्रों के क्रम में लेख है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिन्दु संख्या 53.00 के अनुसार प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को सहज एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य में Central Industrial Security Force (CISF) की तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) का गठन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत “2000 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती किये जाने की घोषणा की गई है”। संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) गृह (ग्रुप-2) विभाग राज्य सरकार के पत्रांक एफ.26 (क) (6) गृह-2/2022 दिनांक 13.12.2022. दिनांक 04.01.2023 व दिनांक 02.02.2023 के अनुरूप राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) की 03 बटालियनों का सृजन किया जाना प्रस्तावित है।


नवसृजित होने वाली बटालियन का नाम एवं मुख्यालय निम्नानुसार रखा जाना प्रस्तावित है।

नाम बटालियनबटालियन मुख्यालय
राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल-1कोटपूतली (जयपुर)
राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल-IIसीकर
राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल-IIIबालोतरा (बाड़मेर)

2- राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) की बटालियन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम (RPSSR) 1989 के भाग-1। संवर्ग (CADRE) नियम-4 के अन्तर्गत नवीन बल के रूप में सृजित की जावेगी। एक बटालियन की नफरी कमाण्डेन्ट -01, डिप्टी कमाण्डेन्ट – 01, सहायक कमाण्डेन्ट-08 (क्वार्टर मास्टर-1, एडज्यूटेन्ट -1 व कम्पनी प्रभारी-6), कम्पनी कमाण्डर-06. प्लाटून कमाण्डर-32 (05 पीसी प्रत्येक कम्पनी तथा 02 पीसी मुख्यालय स्टाफ हेतु), हैड कान्स्टेबल-121, और कान्स्टेबल-667 कुल 836 होगी।

error: Content is protected !!