Rajasthan PTET Fees Refund 2022-23 Online Apply

Rajasthan PTET Fees Refund 2022-23 Notification – राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड 2022-23 के लिए नोटिस जारी…

Rajasthan PTET Fees Refund 2022-23 Notification, Rajasthan PTET Fees Refund 2022 Latest News, Rajasthan PTET Fees Refund 2023 Apply Online, Rajasthan PTET Fees Refund 2022 form date, Rajasthan PTET Fees Refund 2023 Application form apply link, How to Apply Rajasthan PTET Counselling Fees Refund 2023, Rajasthan PTET Counselling Fees Refund 2023 Apply kaise Kare, PTET Fees Refund 2022-23 link,


Rajasthan PTET Counselling Fees Refund 2022-23 –

राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड 2022-23 को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के दौरान जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है। इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें कॉलेज आवंटित तो हुआ था लेकिन उन्होंने कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है। अथवा जिन्होंने काउंसलिंग फीस या प्रवेश शुल्क दो बार जमा करवा दिया है। ऐसे अभ्यर्थी अब इस रिफंड के लिए पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान PTET फीस रिफंड अभ्यर्थी के बैंक खाते में ही किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी पीटीईटी फीस रिफंड के लिए अपने माता-पिता भाई-बहन या किसी और का बैंक खाते की डिटेल देता है तो फीस रिफंड फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी इसलिए अभ्यर्थी फीस रिफंड के लिए स्वयं का बैंक खाते की डिटेल ही दें। अभ्यर्थी को पीटीईटी फीस रिफंड के लिए ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा।


Rajasthan PTET Counselling Fees Refund Date 2023 –

प्रारम्भ तिथि8 फरवरी 2023
अंतिम तिथि15 फरवरी 2023

राजस्थान PTET फीस रिफंड 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक किए जाएंगे। जिन परीक्षार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया है और उन्हें कॉलेज आवंटित नहीं हुई है अथवा कॉलेज आवंटन के बाद भी प्रवेश नहीं लिया है तो आप आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक बार फीस जमा करवाने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। पीटीईटी फीस रिफंड 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए फीस रिफंड के नियम जरूर पढ़ ले |



Rajasthan PTET Counselling Fees Refund 2022-23 Rules –

पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम और 2 वर्षीय पाठ्यक्रम दोनों के अभ्यर्थियों के लिए फीस रिफंड के नियम जारी हुए हैं। यदि आप इन नियम के अनुसार पात्र हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं।

  1. वह विद्यार्थी जिन्हें महाविद्यालय या कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है अथवा महाविद्यालय आवंटन होने के बाद महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं की है।
  2. ऐसे विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 अथवा प्रवेश शुल्क 22000 रुपए एक से अधिक बार जमा हुए हैं।
  3. ऐसे अभ्यर्थी जिनका प्रवेश काउंसलिंग में हुआ था लेकिन उन्होंने अपवर्ड मूवमेंट के तहत आवंटित कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है।
  4. वे अभ्यर्थी जिनकी प्रवेश के पश्चात मृत्यु हो गई है (विद्यार्थी के परिजन को विद्यार्थी की मृत्यु प्रमाण पत्र एवं महाविद्यालय प्रवेश रद्द पुष्टि रसीद देनी होगी)
  5. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के कार्यालय आदेश D.O.No.2-71/2022 (CPP-II) dated 2nd August, 2022 एवं D.O.No.2-71 / 2022 (CPP-II) dated 1st November, 2022 के तहत् चार वर्षीय बी.ए. बी.एड / बी.एस.सी. बी.एड. पाठ्यक्रम एवं दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम महाविद्यालय में प्रवेश होने के पश्चात् अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है या अन्य किसी कारणवंश महाविद्यालय से प्रवेश रद्द करवाया है (विद्यार्थी को महाविद्यालय से प्रवेश रद्द पुष्टि रसीद देनी होगी) ।
  6. फीस रिफंड के पात्र अभ्यर्थी दिनांक 08.02.2023 से 15.02.2023 तक पीटीईटी- 2022 की अधिकृत वेबसाइट www.ptetraj2022.com एवं www.ptetraj 2022.org पर Apply for Refund Option पर क्लिक कर अपने पीटीईटी- 2022 के रोल नम्बर, काउंसलिंग आईडी जो अभ्यर्थी के पीटीईटी- 2022 के परीक्षा परिणाम में दर्शित है, स्वयं का नाम, पिता का नाम, माता का नाम तथा जन्म तिथि से लॉगिन कर स्वयं अपने बैंक खाते का सम्पूर्ण विवरण यथा खाता संख्या, बैंक का IFSC कोड, बैंक पासबुक/चैक बुक तथा स्वयं का पता संबंधित दस्तावेज यथा आधार कार्ड / ड्राईविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड फीस जमा चालान की प्रतिलिपी एवं ट्रांजेक्शन आई.डी. आवश्यक रूप से अपलोड करें।
  7. अभ्यर्थी की शुल्क रिफंड संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन आवेदन के अनुसार होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को पीटीईटी कार्यालय में आकर व्यक्तिगत संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है।
  8. रिफंड केवल आवेदक के खुद के बैंक खाते में ही किया जाएगा। यानी अभ्यर्थी के खाते में ही रिफंड ट्रांसफर किया जाएगा। अभ्यर्थी यदि खुद के अलावा किसी और या रिश्तेदार का बैंक खाता अपलोड करता है तो रिफंड आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  9. जिन विद्यार्थियों का प्रवेश किसी भी महाविद्यालय में कंफर्म हो गया है, वह अब फीस रिफंड के लिए पात्र नहीं है।


How To Apply Rajasthan PTET Fees Refund 2022-23

  1. सबसे पहले पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  2. इसके बाद पीटीईटी 2 ईयर पाठ्यक्रम या पीटीईटी 4 ईयर पाठ्यक्रम पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद अप्लाई फॉर रिफंड ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद पीटीईटी 2022 के रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी एवं पूछी गई जानकारी डालनी है।
  5. बैंक खाते संबंधी सभी विवरण सही-सही भरना है एवं आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं।

Important Links –

Start Date8/02/2023
Last Date 15/02/2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

error: Content is protected !!