राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति की नवीनतम तिथि जारी – ऑफिसियल नोटिफिकेशन

rajasthan uttar matric scholarship, rajasthan uttar matric scholarship date, rajasthan uttar matric scholarship last date 2023, rajasthan uttar matric scholarship last date for online apply, rajasthan uttar matric scholarship last date kya hai, rajasthan uttar matric scholarship last date kitni hai,

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राजस्थान के मूल निवासी छात्र / छात्राओं के लिए, अनुसूचित जाति / अनु. जनजाति / अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग ) / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक पिछड़ा वर्ग / विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय / मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय / निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों मे प्रवेशित / अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा वेब पोर्टल अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप्प अथवा मोबाईल ऐप एसजेईडी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त ) तथा संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए पूर्व में निर्धारित अन्तिम तिथि में निम्नानुसार संशोधन की है :-

क्र. सं.विषय वस्तुपूर्व में निर्धारित अन्तिम तिथिनवीन निर्धारित अन्तिम तिथि
1उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत छात्रवृति पोर्टल पर शिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन करवाने तथा पूर्व में पंजीकृत संस्थाओं की मान्यता एवं पाठयक्रमवार फीस स्ट्रक्चर अद्यतन करने हेतु31 अक्टू. 202331 दिस. 2023
2उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करने हेतु (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त )15 नव. 2023 31 दिस. 2023

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं से संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं छात्रवृति योजना संचालन प्रक्रिया 2023 बेव पोर्टल अद्यतन www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा विभागीय वेब साइट sje.rajasthan.gov.in का अनिवार्य रूप से अवलोकन कर लेवें। साथ ही आवेदन करने में किसी भी तकनीकी समस्या होने पर विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः एवं दूरभाष पर सम्पर्क किया जा सकता है।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें-

Online ApplyClick Here
Last Date31/12/2023
NotificationDownload
Official WebsiteClick Here
राजस्थान क्लासेजClick Here
WhatsApp ग्रुपJoin करें

Leave a comment

error: Content is protected !!