Rajsthan Gk 2022 Important Questions – Rajasthan Classes


  •  गणेश्वर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है? – कांतली नदी 

  •  राग मंजरी एवं संगीतकार के लेखक हैं? – राजकवि भट्ट

  • ‘राजबल्लव मंडन’ का संबंध किससे है? –  निवास संबंधी इमारतों के निर्माण से


  • ‘ब्राह्मणी माता का मंदिर’ कहां पर स्थित है? – बाराँ

  •  मारवाड़ हितकारिणी सभा का गठन किसके द्वारा किया गया? –  जय नारायण व्यास

  • ‘परोपकारिणी सभा’ स्थापना कब हुई? –  1883 ई


  •  राजस्थान में तालाबो द्वारा सर्वाधिक सिचाई कहां की जाती है? – भीलवाड़ा में

  •  किस बांध को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ‘चमत्कारी विराट वस्तु’ कहां था? –  भाखड़ा बांध

  • भाखड़ा- नांगल समझौता किन दो राज्यों के मध्य हुआ? – पंजाब एवं राजस्थान


  • ‘महाराणा प्रताप बांध’ का वर्तमान नाम क्या है? –  पोंग बांध

  •  रावी व्यास नदी जल विवाद को हल करने की विधि भारत सरकार ने किस आयोग की स्थापना की? –   इरडी आयोग

  • मेवाड़ रियासत का राजस्थान में विलय कब हुआ? – 18 अप्रैल 1948


  •  प्रजा प्रतिनिधि सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई? –  गंगासिंह

  •  बृहत राजस्थान का महाराज प्रमुख किसे बनाया गया? – भूपाल सिंह 

  • किस राजपूत राजा की मृत्यु बुरहानपुर में हुई थी? –  रायसिंह

  • ‘ मूछला महावीर’ मंदिर कहां पर स्थित है? –  घानेराव


  • राजस्थान का गौरव किस दुर्ग को कहा जाता है? –  चित्तौड़गढ़ दुर्ग को

  • चित्तौड़गढ़ के दुर्ग का निर्माण किस शताब्दी में हुआ था? –  8वीं शताब्दी में

  • मेवाड़ और मारवाड़ की सीमा पर स्थित दुर्ग कौन से हैं? –  कुंभलगढ़ का दुर्ग


  •  मीरा मंदिर व पद्मिनी का महल कहां पर स्थित है? – चित्तौड़गढ़

  • चित्तौड़गढ़ का दुर्ग किस श्रेणी का है? – गिरी दुर्ग 

  • राजस्थान के कौन से दुर्ग का अर्ध साका प्रसिद्ध है? –  सोनारगढ़ दुर्ग का


  • सोनारगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था? –  राव जैसल ने

  • किस दुर्ग को ‘भाटी भंड किवाड़ ‘  भी कहा जाता है? –  सोनारगढ़ दुर्ग को

  • राजस्थान के आबूरोड के तेजपाल मंदिर में किसकी प्रतिमा विराजित है? –  नेमिनाथ जी की


  • राजस्थान में प्रसिद्ध पटवों की हवेली किस जिले में स्थित है? –  जैसलमेर जिले में

  • दिलवाड़ा स्थित जैन मंदिर विमल शाही में किसका प्रयोग हुआ है? – सफेद मार्बल का

  • राजस्थान में लालचंद हड्डा की हवेली कहां स्थित है? –  फलौदी में


  • जिसके चारों ओर खाई हो उसे कौन सा दुर्ग कहा जाता है? –  पारीख दुर्ग 

  •  राजस्थान का गौरव राजस्थान के किस दुर्ग को कहा जाता है? –  चित्तौड़गढ़ दुर्ग को

  • कटार दुर्ग राजस्थान के किस दुर्ग के अंदर स्थित है? –  कुंभलगढ़ दुर्ग में


  • राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सर्वाधिक है? –  जैसलमेर

  •  राजस्थान में कम वर्षा का कारण अरावली पर्वतमाला की कौन सी स्थिति है? –  मानसून के समानांतर होना

  • अमृता देवी पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है? –  वन संरक्षण से


  •  पीवणा किस जीव की प्रजाति है? – सांप की

  • राजस्थान का दूसरा लिविंग फोर्ट कहां बना हुआ है? –  ( जैसलमेर) त्रिकुट पहाड़

Leave a comment

error: Content is protected !!