RPSC राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा हेतु जरूरी दिशा निर्देश
तीन दिन तक चलेगी परीक्षा, 7.95 लाख परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल, 859 पदों के लिए होगा परीक्षा का आयोजन, संभागीय मुख्यालयों के साथ 4 अन्य जिलों में होंगे परीक्षा केंद्र
RPSC द्वारा आयोजित राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों हेतु जरुरी दिशानिर्देश :
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान पुलिस ने ज़रूरी दिशानिर्देश जारी किये है। राजस्थान राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा दिनाक 13-09-2021 से 15-09-2021 दिनाक तक होने वाली है। इस परीक्षा को लेकर जो दिशानिर्देश जारी किये गए है। जिसका पालन करना अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही ज़रूरी है आप भी पढ़े और अपने दोस्तों को भी ज़रूर बताये।
परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर केवल निम्न सामग्री लायें
- एडमिट कार्ड।
- 2.5cm x 2.5cm साइज का नवीनतम रंगीन फोटो (एडमिट कार्ड पर चिपकाकर)
- नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन।
- फोटोयुक्त पहचान पत्र ।
फोटो पहचान पत्र हेतु मान्य दस्तावेज – मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि । परीक्षा प्रारम्भ होने के तय समय से एक घन्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहें। प्रवेश पत्र के साथ संलग्न निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें।
- पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट/कुर्ता, पेंट/पायजामा हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर कर आयें ।
- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ ब्लाउज,हवाई स्लीपर पहनकर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयें।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, मौजे, धूप का चश्मा,बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, हैट/कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शौल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
- परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
- कोरोना के मद्देनजर अभ्यर्थी मास्क लगाकर रखें तथा SOCIAL DISTANCING का पालन करें।
rpsc si 12 सितम्बर पेपर 2021,12 sep 2021 si paper pdf,Rajasthan Police SI paper 12 sep 2021 in Hindi Pdf,SI Answer Key 12 sep Question Paper Analysis,Rajasthan Police SI Question Papers download,12 September 2021 SI paper pdf,Rajasthan Police SI Recruitment paper 2021
तीन दिन तक चलेगी परीक्षा, 7.95 लाख परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल, 859 पदों के लिए होगा परीक्षा का आयोजन, संभागीय मुख्यालयों के साथ 4 अन्य जिलों में होंगे परीक्षा केंद्र
Sabi jane sir ko dil se tq bolo kiyuki etni important jankari sirf “Aadarsh sir” hi dete hai
Esliye mera to dil se tq so much sir 🤗🤗🤗🤗😍😍😍😍😍
Thank you
Sirji