Q.1 दर्शाए गए कंप्यूटर सिस्टम की संरचना में खाली स्थान भरें
A) कंप्यूटिंग डिवाइस
B) ऑपरेटिंग सिस्टम
C) प्रोसेस मैनेजमेंट
D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Ans. B)
Q.2 निम्न दर्शाया गया चित्र किसका उदाहरण है
A) GUI
B) Linux
C) UNIX
D) Microsoft Office
Ans. A)
Q.3 बिना ________के कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस काम नहीं कर सकती
A) डेटाबेस मैनेजमेंट
B) ऑपरेटिंग सिस्टम
C) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Ans. B)
Q.4 कंप्यूटर को बूट करने का अभिप्राय क्या है
A) कंप्यूटर Standby Mode में करना
B) कंप्यूटर स्टार्ट करना
C) कंप्यूटर Shut Down करना
D) इंटरनेट एक्सप्लोरर शुरू करना
Ans. B)
Q.5 दर्शाए गए चित्र में खाली स्थान को नामांकित करें
A) स्क्रोल बार
B) टास्क बार
C) होम
D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A)
Q.6 दर्शाए गए चित्र में खाली स्थान को भरें
A) टास्कबार
B) फोल्डर
C) बैकग्राउंड
D) प्रोग्राम फंक्शन
Ans. A)
Q.7 निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है
A) लाइनेक्स
B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
C) यूनिक्स
D) माइक्रोसॉफ्ट विंडो
Ans. B)
Q.8 कोरटाना ___________ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है
A) इनबॉक्स की तरह इस्तेमाल होता है
B) सर्च बॉक्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है
C) मेल बॉक्स की तरह इस्तेमाल होता है
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B)
Q.9 आप विंडो स्टोर से कर सकते हैं
A) गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं
B) एप्स डाउनलोड कर सकते हैं
C) वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
D) उपरोक्त सभी कर सकते हैं
Ans. D)
Q.10 यह फोल्डर आपके द्वारा डिलीट की गई फाइल को फोल्डर को टेंपरेरी स्टोर करता है
A) इनबॉक्स
B) फोल्डर
C) रिसाइकल बीन
D) उपरोक्त सभी
Ans. C)