1. राजस्थान मे रेलवे भर्ती मंडल कहाँ है –
उत्तर – (द) राजस्थान में रेलवे भर्ती मंडल अजमेर में तथा प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर में है
2. राजस्थान की हस्तशिल्प वस्तुओं को राजस्थान लघु उद्योग निगम किस ब्रांड नाम से विपणन करता है-
उत्तर – (ब) राजस्थान में हस्तकला उद्योग का केंद्र बोरानाडा (जोधपुर) है, तो हस्तकलाओं का तीर्थ जयपुर को कहा जाता है
3. 1973 में रावतभाटा में राजस्थान अणुशक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई है ?
उत्तर (द) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) के चूलिया जल प्रपात के पास स्थित राणा प्रताप सागर बांध के ऊपर कनाडा के सहयोग से राजस्थान में प्रथम वे देश का दूसरा परमाणु विद्युत गृह (प्रथम तारापुर-महाराष्ट्र) में बनाया गया है, जिसे 1970 में निर्मित कर राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया है
4. कौनसा खनिज खनिज उर्वरकों के उत्पादन में काम में लिया जाता है-
उत्तर – (स) भारत में जिप्सम (सेलखड़ी/हरसौंठ) के कुल उत्पादन का 95% उत्पादन राजस्थान में होता है| उत्पादन क्षेत्र – गोठ, मांगलोद, भदंवासी (नागौर), रामसर व जामसर (बीकानेर), मोहनगढ़, (जैसलमेर) में
5. राजस्थान में कौनसा स्थान ‘नमदा’ के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है-
उत्तर – (स) गलीचे एंव नमदा टोंक के, ब्लैक पॉटरी कोटा की एंव ब्लू पॉटरी जयपुर की प्रसिद्ध है
6. स्थानांतरित कृषि को राजस्थान में किस नाम से जाना जाता है-
उत्तर – (ब) आदिवासियों के द्वारा जंगल को जलाकर व साफ करके कृषि करना स्थानांतरीत कृषि कहलाती है इस प्रकार की कृषि ‘गरासिया’ जाति के लोग करते हैं, तो ‘वालरा क़ृषि’ भील जाती के लोग करते है
7. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले से संबंधित है-
उत्तर– (ब) सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना डूंगरपुर से संबंधित है तो सोम-कागदर सिंचाई परियोजना उदयपुर जिले से संबंधित है
8. परवन परियोजना किस जिले में स्थित है-
उत्तर– (द) परवन नदी का उद्गम मध्यप्रदेश में मालवा के पठार से होता है और इस नदी पर राजस्थान में प्रवेश खरीबोर गांव ( झालावाड़) मैं होता है यहां से यह नदी झालावाड़ में बहती हुई कोटा में स्थित रामगढ़ नामक स्थान पर कालीसिंध नदी में मिल जाती है
9. पन्नालाल बारूपाल कैनाल के जल का स्रोत है-
उत्तर– (स) पन्नालाल बारूपाल कैनाल इंदिरा गांधी नहर से संबंधित है और इंदिरा गांधी नहर की सभी लिफ्ट नहरो व वितिरकाओ के जल का स्रोत हरिके बैराज बांध है|
10. किस किले को जितने के कर्म में अकबर को जयमल एंव फत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था-
उत्तर– (अ) अकबर ने जयमल फत्ता की वीरता को देखकर आगरा के किले के बाहर इन दोनों की हाथी के ऊपर विराजमान पाषाण मूर्ति का निर्माण करवाकर लगवाया था जिसे बीकानेर का राजा रायसिंह ने अपने किले के बाहर लगवा दिया था
11. निम्रलिखित शासकों में अश्वमेघ यज्ञ संपन्न करने वाला शासक था-
उत्तर– (अ) आमेर जयपुर का सवाई जयसिंह राजस्थान का अंतिम शासक था जिसने अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन करवाया
12. वह कौन सी चित्रकला शैली है जिसमें पिछवाई, भित्ति चित्र, श्री कृष्ण की लीलाओं की बाल क्रीड़ाओं का चित्रण है-
उत्तर – (स) मेवाड़ शैली की उप शैली नाथा द्वार शैली है| इस चित्रकला शैली का जन्मदाता स्वर्णकाल महाराणा राज सिंह को कहा जाता है | इस चित्रकला शैली में राजपुत, मेवाड़ एंव किशनगढ़ शैली का सह-मिश्रण पाया जाता है |
13. चारबैत ख्यात की जन्मभूमि रही है –
उत्तर – (अ) चारबैत शैली में गायक परंपरा ढफ पर कव्वाली की तरह भावावेश में घुटनों के बल बैठ कर गीत गाया जाता है| भारत में इस परंपरा के प्रवर्तक अब्दुल करीम खान थे जबकि टोंक में चारबैत ख्यात की परंपरा नवाब के फ़िज़ूल खां ने प्राम्भ की | इस नाट्य शैली के प्रसिद्ध कलाकार खलीफा खां और निहंग खां रहे हैं
14. होली का त्यौहार किस तिथि को आयोजित किया जाता है?
उत्तर– (स) संपूर्ण राजस्थान में होली दहन का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को आयोजित किया जाता है | दूसरे रोज फाग उत्सव आयोजित होता है | राजस्थान में महावीर जी की लठमार होली, बाड़मेर में पत्थर मार होली, आदिवासी अंचल में भगोरिया खेल तथा भिनाय (अजमेर) में कोडामार होली खेली जाती है |
15. भारत में सीमेंट उत्पादन में अग्रणी राज्य है-
उत्तर– (द) भारत में सीमेंट उत्पादन में अग्रणी राज्य राजस्थान है तथा द्वितीय स्थान तमिलनाडु का है भारत का प्रथम सीमेंट उद्योग 1904 में तमिलनाडु में तथा राजस्थान में प्रथम सीमेंट उद्योग 1917 लाखेरी (बूंदी) में स्थापित किया गया
16. राजस्थान के कुल कितने जिले अंत: निष्ठ / अंतवर्ती जिले हैं-
उत्तर – (ब) जो अंतर्राज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमा को नहीं छूते हैं – अजमेर, राजसमंद, दोसा, बूंदी, टोंक, नागौर, जोधपुर, पाली |
17. डूंगरपुर में स्थित नौलखा बावड़ी (1586) किसने बनवाई –
उत्तर– (अ) नौलखा बावड़ी डूंगरपुर में है, तो नौलखा सागर (बूंदी) में है हाडा रानी का कुंड टोडारायसिंह (टोंक) में है तो रानी जी की बावड़ीया बूंदी में है | राजस्थान में सर्वाधिक बावडिया बूंदी में है अंत बूंदी को बावडियों का शहर/राजस्थान का काशी/ प्राचीन नाम वृंदावती’ के उपनाम से जानते हैं
18. चंबल नदी पर गांधी सागर बांध स्थित है-
(द) चंबल नदी पर चंबल नदी घाटी परियोजना (मध्यप्रदेश व राजस्थान की संयुक्त परियोजना) के तहत 4 बांध बने हुए हैं- (i) राणा प्रताप सागर बांध (चित्तौड़गढ़ जिले में), (ii) गांधी सागर बांध (मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में) (iii) जवाहर सागर बांध (कोटा जिले के पिकअप बांध) (iv) कोटा बैराज (कोटा में)
19. निम्न में से गोरबंद आभूषण है-
उत्तर – (अ) गोरबंद ऊंट का आभूषण है जो गले में बांधा जाता है सर्वाधिक ऊंट बाड़मेर में तथा न्यूनतम झालावाड़ में पाए जाते हैं
20. नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है-
उत्तर – (ब) नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के पूर्वी भाग में अधिक लोकप्रिय है, तो मांड गीत राजस्थान के बीकानेर में प्रचलित है