- Rajasthan Gk Question – Rajasthan Classes
- Rajasthan GK Question -राजस्थान सामान्य ज्ञान- GK in Hindi
- Rajasthan GK 2022 in Hindi । राजस्थान सामान्य ज्ञान
- Rajasthan General Knowledge: 1000 राजस्थान सामान्य ज्ञान
- राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthanclasses.in
- Rajasthan GK In Hindi सम्पूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान
- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर
■ राज्य का पहला छ: लेन एक्सप्रेस हाइ-वे कहाँ बनकर तैयार हुआ?
(a) दिल्ली-जयपुर
(b) जयपुर-किशनगढ़
(c) अजमेर-किशनगढ़
(d) आगरा-जयपुर
उत्तर- (b)
■ डालू नामक चित्रकार किस शैली से संबंधित है?
(a) कोटा शैली
(b) जयपुर शैली
(c) बीकानेर शैली
(d) नागौर शैली
उत्तर- (a)
■ दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में जल विद्युत शक्ति के अधिक विकास का प्रमुख कारण है-
(a) नदियों में पर्याप्त जल
(b) बारहमासी नदियाँ
(c) बाँध बनाने की सुविधा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
■ देश का पहला ‘राष्ट्रीय मरु वानस्पतिक उद्यान’ माचिया सफारी पार्क में स्थापित किया गया है। यह स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) बाराँ
(d) जैसलमेर
उत्तर- (b)
■ अकबर ने नागौर दरबार कब आयोजित किया?
(a) नवम्बर, 1572 में
(b) नवम्बर, 1570 में
(c) दिसम्बरर, 1569 में
(d) दिसम्बर, 1571 में
Ans: (b)
■ महाराणा प्रताप का पथ प्रदर्शक माना जाता है-
(a) महाराणा उदयसिंह को
(b) महाराणा कुंभा को
(c) राव चन्द्रसेन को
(d) राव मालदेव को
Ans: (c)
■ वह प्रथम राजपूत शासक जिसने अपनी रणनीति में दुर्ग के स्थान पर जंगल और पहाड़ी क्षेत्र को अधिक महत्व दिया था-
(a) राव मालदेव
(b) राव चन्द्रसेन
(c) राव उदयसिंह
(d) महाराणा प्रताप
Ans: (b)
■ किस शासक की मृत्यु पर औरंगजेब ने कहा था कि ‘आज कुफ्र’ (धर्म विरोध) का दरवाजा टूट गया है?
(a) राणा राजसिंह
(b) महाराजा जसवंतसिंह (प्रथम)
(c) महाराजा कर्णसिंह
(d) दुर्गादास राठौड़
Ans: (b)
■ सम्राट जहाँगीर ने ‘दलमंठन’ की उपाधि प्रदान की –
(a) राव उदयसिंह को
(b) राव शूरसिंह को
(c) राव मालदेव को
(d) राव गजसिंह को
Ans: (d)
■ बिहारी सतसई ग्रंथ किस भाषा शैली में रचित है?
(a) डिंगल
(b) पिंगल
(c) संस्कृत
(d) ब्रजभाषा
उत्तर- (d)
■ वह वृक्ष जो ‘राजस्थान का गौरव’ कहलाता है
(a) रोहिड़ा
(b) केर
(c) खेजड़ी
(d) नीम
उत्तर- (c)
■ आदिवासियों की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है?
(a) माही
(b) सोम
(c) जाखम
(d) बनास
उत्तर- (a)
■ महाराणा अमरसिंह प्रथम के काल में चावण्ड चित्रकला शैली में चित्रित प्रसिद्ध ग्रन्थ है-
(a) रसिकप्रिया
(b) सूरसागर
(c) ढोला मारू
(d) रागमाला
उत्तर- (d)
■ लीलवाणी तथा हेंगपुरा में विद्युत गृह किस विद्युत परियोजना में स्थापित किए गए हैं?
(a) चम्बल घाटी परियोजना
(b) माही बजाज सागर परियोजना
(c) टनकपुर विद्युत परियोजना
(d) अंता गैस परियोजना
उत्तर- (b)
■ चूलिया जल प्रपात किस नदी पर एवं किस जिले में है?
(a) बनास नदी, राजसमंद
(b) चम्बल नदी, कोटा
(c) चम्बल नदी, चित्तौड़गढ़
(d) बनास नदी, चित्तौड़गढ़
उत्तर- (c)
■ फुलवारी की नाल वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में है?
(a) राजसमन्द
(b) चित्तौड़गढ़
(c) डूँगरपुर
(d) उदयपुर
उत्तर- (d)
■ आइलैण्ड रिसोर्ट’ नामक होटल किस झील पर बनाया गया है?
(a) पिछोला झील
(b) नक्की झील
(c) जयसमन्द झील
(d) माधोसागर झील
उत्तर- (c)
■ जयपुर चित्रकला शैली का स्वर्ण काल को किस शासक के काल का माना जाता है?
(a) सवाई जयसिंह
(b) सवाई ईश्वरीसिंह
(c) सवाई रामसिंह
(d) सवाई प्रतापसिंह
उत्तर- (d)
■ जोधपुर में मरुस्थल वृक्षारोपण तथा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
उत्तर- (a)
■ राज्य में सागवान के वनों का एकमात्र अभयारण्य है
(a) सरिस्का
(b) दर्रा
(c) माउण्ट आबू
(d) सीतामाता
उत्तर- (d)
■ राजस्थान की किस पंचवर्षीय योजना में सामाजिक वानिकी कार्यक्रम को वन विकास का मुख्य अंग बनाया गया?
(a) दूसरी
(b) चौथी
(c) छठी
(d) आठवीं
उत्तर- (c)
■ रानी उमादे, जो इतिहास में ‘रूठी रानी’ के नाम से प्रसिद्ध है, किस राठौड़ शासक की पत्नी थी?
(a) राव मालदेव की
(b) राव जोधा की
(c) बीसलदेव की
(d) राणा लाखा की
Ans: (a)
■ मदनशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) झालावाड़
Ans: (d)
■ राजस्थान में सौर ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएँ किस जिले में हैं?
(a) बाड़मेर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) जैसलमेर
उत्तर- (d)
■ मेवाड़ चित्रकला शैली के स्वर्ण युग (महाराणा जगतसिंह प्रथम के समय) में इस शैली का प्रमुख चितेरा था –
(a) नसीरदीन
(b) निहालचंद
(c) साहिबदीन
(d) साहिबराम
उत्तर- (c)
■ आयड़ नदी के नाम से जानी जाती है-
(a) कोठारी
(b) बेड़च
(c) जवाई
(d) बाणगंगा
उत्तर- (b)
■ नेहरू गार्डन किस झील में स्थित है?
(a) फतहसागर
(b) बालसमन्द
(c) पिछोला
(d) नक्की
उत्तर- (a)
■ सीतामाता अभयारण्य में पाई जाने वाली उड़न गिलहरी कौन-से वृक्ष पर रहती है?
(a) महुआ वृक्ष
(b) वटवृक्ष
(c) अशोक वृक्ष
(d) कादम्बरी वृक्ष
उत्तर- (a)
■ किशनगढ़ शैली का चित्रकार निहालचंद अपने चित्रों के नीेचे किस भाषा में अपना नाम लिख दिया करता था?
(a) अंग्रेजी
(b) हिन्दी
(c) राजस्थानी
(d) फारसी
उत्तर- (d)
■ मोरध्वज एवं निहालचंद किस चित्रकला शैली से संबंधित हैं?
(a) जोधपुर शैली
(b) चावंड शैली
(c) किशनगढ़ शैली
(d) जयपुर शैली
उत्तर- (c)
