Rajasthan Gk Questions 2022


Q.मार्बल नगरी के नाम से मशहूर शहर का नाम है? 

Ans : किशनगढ़



Q.सोनू (जैसलमेर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है? – 

Ans : चूनापत्थर



Q. किस क्षेत्र में पीला इमारती पत्थर मिलते हैं? – 

Ans :  जैसलमेर




Q. राजस्थान में बेन्टोनाइट के भंडार कहां स्थित है? 

Ans : झालावाड़



Q. राजस्थान  का सबसे शुष्क स्थान कौनसा है? 

Ans : फलोदी



Q. राजस्थान में डूंगरपुर और बांसवाड़ा को पृथक करने वाली नदी है?

Ans : माहीनदी




Q. राजस्थान में बांध बरेठा बांध कहां स्थित है? 

Ans : भरतपुर



Q. चूलिया प्रपात किस नदी पर स्थित है? 

Ans : चंबल



Q. लूनी नदी का उदगम स्थल कहां है? 

Ans : आनासागर




Q. राजस्थान में किस जिले में सबसे ज्यादा वन पाए जाते हैं? 

Ans : उदयपुर



Q. रेगिस्तान वनरोपण और भू संरक्षण केंद्र कहां स्थित है? 

Ans : जोधपुर



Q. खनन क्षेत्र में होने वाली आय की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है? 

Ans : आठवां




Q. राजस्थान में मेगनीज हेतु का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कौनसा है? 

Ans : बांसवाड़ा



Q. देश की एकमात्र टंगस्टन की खान राज्य में कहां स्थित है? 

Ans : डेगाना, नागौर



Q. राजस्थान का सबसे अधिक फेल्सपार किस जिले से प्राप्त किया जाता है? 

Ans : अजमेर




Q. मांडो की पाल (डूंगरपुर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है? 

Ans : फलोराइट



Q. झामर कोटडा क्षेत्र किस जिले में स्थित है? 

Ans : उदयपुर



Q. राजस्थान का सबसे बड़ा जिप्सम का जमाव कहां मिलता है? 

Ans : जामसर(बीकानेर)




Q. राजस्थान में हीरे के भंडारों की खोज कहां हुई? 

Ans : केसरपुरा, चित्तौडगढ़]



Q. सर्वाधिक विक्रय मूल्य अर्जित करने वाला राजस्थान का खनिज कौनसा है? 

Ans : संगमरमर



Q. राजस्थान में सीसे की सबसे बड़ी खान कहां स्थित है? 

Ans : जावर



Q.राजस्थान में काला पत्थर बहुतायत में कहां पाया जाता है? 

Ans :सिरोही



Q.देश का कितना प्रतिशत एस्बेस्टस राजस्थान की खानों से प्राप्त होता है? 

Ans : 98%




Q.गार्नेट सर्वाधिक कहां पाया जाता है? 

Ans : टोंक में



Q. ओप्रेसन फ्लड की शुरुआत कब की गई? 

Ans : 1970 में


Leave a comment

error: Content is protected !!