Rajasthan PTET Gk Most Important Questions

Rajasthan Gk For PTET Exam in Hindi

Rajasthan PTET Syllabus 2023 PDF Download 

PTET 2023 Important Questions

  • सूबा, जहाँ राजा मानसिंह-1 ने मुगल साम्राज्य के सूबेदार के रूप में काम नहीं किया-

(1) गुजरात

(2) बिहार

(3) बंगाल

(4) काबुल

Ans- (1)

मुगलों से वैवाहिक सम्बन्ध करने वाला प्रथम राजपूत राजपरिवार कौनसा था ?
(1) चौहान
(2) राठौड़
(3) कच्छवाहा
(4) गुहिलोत

Ans- (3)

जयपुर का कौनसा शासक तीन मुगल बादशाह : जहाँगीर, शाहजहाँ और औरंगजेब की सेवा में रहा ?
(1) सवाई जय सिंह
(2) राजा मान सिंह
(3) मिर्जा राजा जय सिंह
(4) सवाई माधो सिंह

Ans- (3)

अकबर द्वारा राजपूतो से वैवाहिक सम्बन्ध नीति में सर्वप्रथम किससे विवाह किया ?
(1) मानबाई
(2) जोधाबाई
(3) हरकाबाई
(4) इन्द्रकुवारी

Ans- (3)

मुगल बादशाह शाहजहाँ और औरंगजेब के शासनकाल में निरंतर मुगल दरबार में कार्य करने वाले जयपुर के शासक का नाम बताइये ।
(1) राजा मानसिंह
(2) मिर्जा राजा जयसिंह
(3) महाराजा सवाई जयसिंह
(4) राजा भगवान दास

Ans- (2)

वी. टी. कृष्णमाचारी किस राज्य के दीवान थे ?
(1) मेवाड़
(2) जोधपुर
(3) जयपुर
(4) जैसलमेर

Ans. (3)

निम्नलिखित में से किस शासक का सम्बन्ध वागड़ से नहीं था ?
(1) गोपीनाथ
(2) सोभदास
(3) गंगादास
(4) कान्हड़देव

Ans- (4)

किस शहर के भील शासक को पराजित करने के बाद जगमाल सिंह ने स्वयं महारावल का ताज पहना था ?
(1) कोटा
(2) जयपुर
(3) बाँसवाड़ा
(4) डूंगरपुर

Ans- (3)

महाराजा सूरजमल किसके पुत्र थे ?
(1) चूड़ामन जाट के
(2) बदन सिंह के
(3) गोकुल जाट के
(4) राजाराम जाट के

Ans- (2)

‘मुहणोत नैणसी’ किस राज्य का दीवान था?
(1) बीकानेर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) जयपुर

Ans- (2)

सोमदेव नामक कवि किस राजा के दरबारी कवि थे ?
(1) कुमारपाल
(2) जगदेव
(3) सीहा
(4) विग्रहराज चतुर्थ

Ans- (4)

निम्नलिखित में किसका लेखक वीरभान था ?
(1) वंश भास्कर
(2) अभयुद्य
(3) सूरज प्रकाश
(4) राज रूपक

Ans- (4)

निम्न में से कविराज श्यामलदास द्वारा रचित महत्वपूर्ण कृति कौनसी है ?
(1) वीर विनोद
(2) वंश- भास्कर
(3) पृथ्वीराज रासो
(4) अल्हाखंड

Ans- (1)

निम्र में से कौनसे ग्रन्थों की रचना सूर्यमल्ल मिश्रण द्वारा की गई ?
a. वंश भास्कर
b. धातु रूपावली
c. बलवविलास
d. सूती रासो

(1) केवल a और b
(2) a, b, c
(3) a, b, d
(4) a, b, c, d

Ans. (4)

निम्नलिखित में से कौन सा शासक गुर्जर-प्रतिहार राजवंश से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) नागभट्ट-2
(2) महेन्द्रपाल – 1
(3) देवपाल
(4) भरत्रभट्ट-1

Ans- (4)

निम्नलिखित में से कौन सा कालानुक्रम की दृष्टि से सही है ?
(1) जैत्रसिंह- समरसिंह- तेजसिंह
(2) समरसिंह – तेजसिंह- जैत्रसिंह
(3) जैत्रसिंह – तेजसिंह- समरसिंह
(4) तेजसिंह-समरसिंह- जैत्रसिंह

Ans- (3)

मेवाड़ के किस शासक के समय जावर में चाँदी की खान से खनन प्रारम्भ हुआ?
(1) क्षेत्रसिंह
(2) रतनसिंह
(3) लक्षसिंह (लाखा)
(4) कुम्भा (कुम्भकर्ण)

Ans- (3)

महाराणा प्रताप का राजतिलक कहाँ हुआ था ?
(1) चावण्ड
(2) गोगुन्दा
(3) उदयपुर
(4) कुम्भलगढ़

Ans- (2)

उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसे रतनसिंह ने अपने दरबार से निकाल दिया था, तथा बाद में वह अलाउद्दीन खिलजी की शरण में चला गया।
(1) सुन्दर लाल
(2) मदनलाल
(3) रघुजी
(4) चेतन राघव

Ans- (4)

किस शासक के कार्यकाल में ‘मेवाड भील कोर’ का गठन किया गया ?
(1) महाराणा जयसिंह
(2) महाराणा जगतसिंह द्वितीय
(3) महाराणा भीमसिंह
(4) महाराणा सरदार सिंह

Ans- (4)

निम्नलिखित किस राजपूत शासक द्वारा औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया गया था ?
(1) मिर्जा राजा जयसिंह
(2) महाराजा कर्ण सिंह
(3) महाराणा राजसिंह
(4) महाराव अनिरुद्ध हाडा

Ans. (3)

error: Content is protected !!