1. महाराणा प्रताप के किस दरबारी विद्वान ने ‘ मुहूर्तमाला ‘ की रचना की थी
A) रामा सान्दु
B) माला सान्दु
C) चक्रपाणि मिश्र
D) ताराचंद्र
ANSWER= (C) चक्रपाणि मिश्र
2. किस चौहान शासक ने 12 वीं शताब्दी ईस्वी में बीसलपुर की स्थापना की थी ?
A) उदयसिंह द्वितीय
B) विग्रहराज चतुर्थ
C) राणा सांगा
D) राणा हम्मीर
ANSWER= (B) विग्रहराज चतुर्थ
3. अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ वासियों के बीच चित्तौड़गढ़ की घेराबंदी किस वर्ष हुई थी ?
A) 1303 ई. में
B) 1307 ई. में
C) 1327 ई. में
D) 1467 ई. में
ANSWER= (A) 1303 उ. में
4. 16 वीं शताब्दी में राजस्थान पर आक्रमण करने वाले पहले मुगल सम्राट कौन थे-
A) बाबर
B) हुमायूं
C) अकबर
D) औरंगजेब
ANSWER= (C) अकबर
5. झुंझुनू में मुस्लिम राज्य की स्थापना किसने की थी ?
A) मोहम्मद खां
B) करीम खां
C) रोहिला खां
D) मोहम्मद अली
ANSWER= (A) मोहम्मद खां
6. राजपूत वास्तुकला का कौन सा स्मारक कछवाह शासकों की प्राचीन राजधानी थी ?
A) सिकंदरा दुर्ग
B) आमेर दुर्ग
C) जिंदगी दुर्ग
D) भद्र दुर्ग
ANSWER= (B) आमेर दुर्ग
7. किस गुर्जर प्रतिहार शासक ने कन्नौज विजय के उपलक्ष्य में ‘ परमभट्टारक महाराजाधिराज परमेश्वर ‘ की उपाधि धारण की थी ?
A) वत्सराज
B) नागभट्ट प्रथम
C) नागभट्ट द्वितीय
D) मिहिरभोज
ANSWER= (C) नागभट्ट द्वितीय
8. कौन सा शासक कटिबन्धु ‘ के नाम से प्रसिद्ध था ?
A) महाराणा कुम्भा
B) राणा सांगा
C) विग्रहराज चतुर्थ
D) अजयसिंह
ANSWER= (C) विग्रहराज चतुर्थ
9. मेवाड़ की बौद्धिक व कलात्मक उन्नति का सबसे अधिक श्रेया किसे दिया जाता है ?
A) राणा सांगा
B) महाराणा कुम्भा
C) महाराणा प्रताप
D) उदयसिंह
ANSWER= (C) महाराणा प्रताप
10. जैसलमेर में प्रशासनिक सुधार के अंतर्गत किस शासक ने विक्रम संवत को राजकीय संवत् बनाने का कार्य शुरू किया था ?
A) अमरसिंह
B) रावल जैतसी
C) महारावल रंजीतसिंह
D) भीम सिंह
ANSWER= (C) महारावल रंजीतसिंह
11. गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह ने चित्तौड़गढ़ किले पर किस वर्ष हमला किया था ?
A) सन् 1527 ई. में
B) सन् 1533 ई. में
C) सन् 1549 ई. में
D) सन् 1616 ई. में
ANSWER= (B) सन् 1533 ई. में
12. जालौर के शासक एवं अलाउद्दीन खिलजी के संघर्ष की जानकारी निम्न में से किस ग्रन्थ से प्राप्त होती है ?
A) हमीर हठ
B) कान्हड़दे प्रबंध
C) दलपतविलास
D) पद्मावत
ANSWER= (A) कान्हड़दे प्रबंध
13. प्राचीन राजस्थान में मालवों की शक्ति का केन्द्र किसके आसपास केन्द्रित था ?
A) बीकानेर
B) डूंगरपुर
C) जयपुर
D) कोटा
ANSWER= (C) जयपुर
14. ‘ अंजुमन खादिम उल इस्लाम ‘ की स्थापना निम्न में से किस रियासत में हुई थी ?
A) जयपुर
B) अजमेर
C) जौधपुर
D) अलवर
ANSWER= (D) अवलर
15. भारत की आजादी तथा राजस्थान के एकीकरण के समय मेवाड़ के शासक कौन थे ?
A) महाराणा सज्जनसिंह
B) महाराणा भूपालसिंह
C) फतेहसिंह
D) महाराणा स्वरूपसिंह
ANSWER= (B) महाराणा भूपालसिंह
16. निम्न में से किस स्थान पर राजसिंह ने द्वारिकाधीश मंदिर का निर्माण करावाया था ?
A) चावण्ड
B) खमनौर
C) काकरोली
D) नाथद्वारा
ANSWER= (C) कांकरोली
17. राजसिंह की पत्नी रामरसदे ने प्रसिद्ध त्रिमुखी बाबड़ी का निर्माण कहां करवाया था ?
A) उदयपुर
B) प्रतापगढ़
C) राजसमन्द
D) चित्तौड़
ANSWER= (A) उदयपुर
18. निम्न में से किस शासक को विजयकटकातु कहा जाता है ?
A) महाराणा अमरसिंह
B) महाराणा राजसिंह
C) महाराणा प्रताप
D) महाराणा कुम्भा
ANSWER= (B) महाराणा राजसिंह
19. अकबर ने उदयपुर पर अधिकार कर लेने के बाद उसका नाम क्या रखा ?
A) मुहम्मदाबाद
B) मोमिनाबाद
C) अकबराबाद
D) बादशादबाद
ANSWER= (A) मुहम्मदाबाद
20. किसे हिन्दुपत के नाम से जाना जाता है ?
A) राणा सांगा
B) राणा कुंभा
C) राणा प्रताप
D) राणा उदयसिंह
ANSWER= (A) राणा सांगा