Rajasthan Gk Questions 2022 For BSTC

Q.81 निम्न में से कौन सा युग्म पशु मेले से सम्बंधित हैं?

(A) तेजाजी-परबतसर 

(B) रामदेव-रामदेवरा 

(C) बलदेव-नागौर 

(D) मल्लीनाथ-सालासर 


Ans .  A

Q.82 किस लोक देवता का बचपन गायों के बीच गुजरा था?

(A) हरिराम बाबा 

(B) तेजाजी 

(C) देवबाबा 

(D) पनराजजी 


Ans .  D

Q.83 गोवंश की रक्षा के लिए हिन्दू समाज के किस लोक देवता का नाम अमर हैं?

(A) तेजाजी 

(B) पाबूजी 

(C) पनराज 

(D) वीर फताजी 


Ans .  C

Q.84 हरिराम बाबा का जन्म कब हुआ था?

(A) 1909 वि.स.

(B) 1903 वि.स.

(C) 1959 वि.स.

(D) 1955 वि.स.


Ans .  C

Q.85 हरिराम बाबा के गुरु का नाम क्या था?

(A) भीम 

(B) भूरा 

(C) भैरवनाथ

(D) राव बुक्का 


Ans .  B

Q.86 करौली के यदुवंशी राजवंश की कुलदेवी का नाम बताइये?

(A) जीण माता 

(B) करणी माता 

(C) कैला देवी 

(D) शीतला माता 


Ans .  C

Q.87 किस लोकदेवी के मन्दिर में मदिरा और जल का चरणामृत भक्तों की इच्छानुसार दिया जाता हैं/

(A) कैलादेवी 

(B) करणी माता 

(C) शिला देवी 

(D) जीण माता


Ans .  C

Q.88 करणी माता मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?

(A) करौली

(B) कोलायत 

(C) नोखा 

(D) देशनोक 


Ans .  D

Q.89 राठौड़ों की कुलदेवी तथा दुनिया में चूहों की देवी के रूप में किस लोकदेवी को माना जाता हैं?

(A) बडली माता 

(B) सचियाय माता 

(C) करणी माता 

(D) केला देवी 


Ans .  C

Q.90 करणी माता मन्दिर में सफेद चूहों को क्या कहते हैं?

(A) सूबा 

(B) कारा 

(C) काबा 

(D) काया 


Ans .  C

Q.91 किस जाति के लोग करणी माता में सफेद चूहों को अपना पूर्वज मानते हैं?

(A) मीणा 

(B) भाट 

(C) चारण 

(D) भील 


Ans .  C

Q.92 चौहानों की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?

(A) करणी माता 

(B) जीण माता

(C) बडली माता

(D) सचियाय माता 


Ans .  B

Q.93 सीकर सात कोस दक्षिण में खोसा गाँव के पास पहाड़ियों पर किसका मन्दिर हैं?

(A) कैलादेवी 

(B) करणी माता 

(C) शिला देवी 

(D) जीण माता


Ans .  D

Q. 94 किस लोक देवी की तांती बांधने से बीमार व्यक्ति स्वस्थ हो जाता हैं?

(A) लटियाल माता 

(B) कालका देवी 

(C) बडली माता

(D) केला देवी 


Ans .  C

Q.95 ओसवालों की कुलदेवी का नाम बताइये?

(A) करणी माता 

(B) जीण माता

(C) बडली माता

(D) सचियाय माता 


Ans .  D

Q.96 लटियाल माताजी का मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?

(A) गोटन 

(B) लूनी 

(C) फलौदी 

(D) शेरगढ़ 


Ans .  C

Q.97 चारण देवियों की स्तुति को क्या कहते हैं?

(A) सतला 

(B) चरजा 

(C) चरखा 

(D) चरसी 


Ans .  B

Q.98 राजस्थान में बिस्सा जाति की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?

(A) करणी माता 

(B) जीण माता

(C) बडली माता

(D) आशापुरा माता 


Ans .  D

Q.99 राजस्थान में किस जाती की विवाहिता वधु मेहंदी नहीं लगा सकती हैं?

(A) मीणा 

(B) भाट 

(C) चारण 

(D) बिस्सा 


Ans .  D

Q.100 राजसमन्द झील की पाल पर किस देवी का मन्दिर स्थित हैं?

(A) करणी माता 

(B) जीण माता

(C) घेवर माता

(D) आशापुरा माता 


Ans .  C

Q.101 खडिया मिटटी के बने विश्नुफलक, गोवर्धनफलक, अजैकापाद चक्रपुरुष किस स्थान से प्राप्त हुए?

(A) बागौर

(B) रंगमहल

(C) रेढ

(D) कालीबंगा


Ans .   B

Q.102 तांबे से बनी, वृषभ प्रतिमा (17 00 ई.पू.) राजस्थान में धातु प्रतिमाओं में प्राचीनतम हैं, किस स्थान से मिली हैं?

(A) बागौर

(B) रंगमहल

(C) रेढ

(D) कालीबंगा


Ans .   D

Q.133 महाराणा प्रताप का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) कुम्भल गढ़

(B) गोगुन्दा

(C) चित्तोड़ गढ़

(D) नगरी


Ans .   A

Q.104 महाराणा प्रताप को गिरवा की बस्तियों में किस उपनाम से जाना जाता हैं?

(A) बापा

(B) चुडा

(C) कुम्भा

(D) किका


Ans .   D

Q.105 उदयसिंह ने भटियानी रानी पर विशेष अनुराग होने के कारण महाराणा प्रताप के स्थान पर किसे अपना युवराज बनाया?

(A) करण सिंह

(B) अमर सिंह

(C) जगमाल

(D) पृथ्वीराज


Ans .   C

Q.106 अकबर ने महाराणा प्रताप को अपनी अधीनता स्वीकार कने के लिए किसे दरबार में भेजा था?

(A) मानसिंह

(B) भगवान् दास

(C) टोडरमल

(D) उपर्युक्त सभी


Ans .   D

Q.107 हल्दीघाटी (उदयपुर) का युद्ध कब हुआ?

(A) जून,1577

(B) जून, 1574

(C)जून, 1576

(D)जून, 1575


Ans .   C

Q.108 हल्दीघाटी का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ?

(A) मुग़ल-मेवाड़

(B) मानसिंह और अकबर

(C) अकबर व् आमेर

(D) उपर्युक्त सभी


Ans .   A

Q.109 महाराणा प्रताप ने 15 76 ई. में किस स्थान को मेवाड़ की राजधानी बनाया?

(A) कुम्भल गढ़

(B) उदयपुर

(C) चावंड

(D) चित्तोड़ गढ़


Ans .   C

Q.110 महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई?

(A) 19 जनवरी,1592

(B)19 जनवरी, 1597

(C)19 जनवरी, 1595

(D)19 जनवरी, 1598


Ans .   B

Q.111 रागमाल का चित्रकार कौन था?

(A) निसरुद्दीन

(B) बलवंत

(C) यशवंत

(D) जलालुद्दीन


Ans .   A

Q.112 निसरुद्दीन ने रागमाला किसके शासनकाल में तैयार की थी?

(A) महाराणा राजसिंह

(B) महाराणा सांगा

(C) अमरसिंह

(D) महाराणा मोकल


Ans .   C

Q.113 महाराणा अमरसिंह और शहजादा खुर्रम के बीच संधि कब हुई?

(A)20जनवरी, 1612

(B)19जनवरी, 1610

(C) 26फरवरी, 1614

(D) 5फरवरी, 1615


Ans .   D

Q.114 महाराणा अमरसिंह का देहावसान 26 जनवरी, 1620 को कहाँ हुआ था?

(A) कुम्भल गढ़

(B) आहड़ (उदयपुर)

(C) चावंड

(D) चित्तोड़ गढ़


Ans .   B

Q.115 महाराणा प्रताप की मृत्यु किस त्यौहार के दिन हुई थी?

(A) होली

(B) राखी

(C) गणगौर

(D) कृष्ण जन्मष्टमी


Ans .   A

Q.116 महाराणा जगत सिंह ने कौन-सा बड़ा दान किया?

(A) रंत्धेनु

(B) सप्तसागर

(C) कल्पवृक्ष

(D) उपर्युक्त सभी


Ans .   D

Q.117 नागौर दरबार कब आयोजित हुआ?

(A) 1570

(B) 1580

(C) 1569

(D) 1572


Ans .   A

Q.118 राजसमन्द झील का निर्माण किसने करवाया था?

(A) प्रताप सिंह

(B) राजसिंह

(C) अजीतसिंह

(D) उदयसिंह


Ans .   B

Q.119 किस सिसोदिया शासन ने साथियों तथा प्रजा में सैनिक जुवान की अभिव्यक्ति के लिए विजय कटकातु की उपाधि धारण की थी?

(A) प्रताप सिंह

(B) राजसिंह

(C) अजीतसिंह

(D) उदयसिंह


Ans .   B

Q.120 औरंगजेब से प्रस्तावित, किशनगढ़ की राजकुमारी का विवाह किसके साथ हुआ?

(A) प्रताप सिंह

(B) राजसिंह

(C) अजीतसिंह

(D) उदयसिंह 


Ans .   B

Q.121निम्न में से राजस्थान की प्रथम चौहान रियासत थी?

(A) शाकम्भरी

(B) जालौर

(C) सिरोही

(D) बूंदी


Ans .   A

Q.122मेवाड़ के शासक वंश का नाम क्या था?

(A) गुहिल

(B) कच्छवाह

(C) गढ़वाल

(D) राठौड़


Ans .   A

Q.123सिन्धु घाटी सभ्यता की खोज कब की गई?

(A) 1921

(B) 1922

(C) 1800

(D) 1918


Ans .   A

Q.124कालीबंगा (हनुमानगढ़) सभ्यता किस नदि के तट पर स्थित हैं?

(A) कुटली

(B) घग्घर

(C) बेडच

(D) काकत्रेय


Ans .   B

Q.125किस चौहान शासक ने पार्शवनाथ मन्दिर के लिए स्वर्ण कलश दिया था?

(A) अजयराज

(B) विग्रहराज

(C) वासुदेंव

(D) सोमेश्वर


Ans .   A

Q.126चौहान साम्राज्य का निर्माणकर्ता कहा जाता हैं?

(A) अजयराज

(B) विग्रहराज

(C) वासुदेंव

(D) सोमेश्वर


Ans .   A

Q.127अर्णोराज का विवाह कंचन देवी से हुआ, यह किस चालुक्य राजा की बेटी थी?

(A) राजराज प्रथम

(B) जयसिंह

(C) कर्क II

(D) राजा भोज


Ans .   B

Q.128अर्णोराज की ह्त्या किसने की थी?

(A) जग्ग देव

(B) अजयराज

(C) सोमेश्वर

(D) पृथ्वीराज प्रथम


Ans .   A

Q.129कविबंधू के नाम से कौन चौहान शासक प्रसिद्ध हुए?

(A) अर्णोराज

(B) सोमेश्वर

(C) पृथ्वीराज चौहान

(D) विग्रहराज IV


Ans .   D

Q.130 विलासपुर कस्बा तथा विशलसर झील का निर्माण किस चौहान शासक ने करवाया था?

(A) अर्णोराज

(B) सोमेश्वर

(C) पृथ्वीराज चौहान

(D) विग्रहराज IV


Ans .   D

Q.131धर्मघोष सूरी के आदेश से एकादशी के दिन के लिए पशुवध पर प्रतिबंध किस चौहान शासक ने लगाया था?

(A) अर्णोराज

(B) सोमेश्वर

(C) पृथ्वीराज चौहान

(D) विग्रहराज IV


Ans .   D

Q.132सपाद्लक्ष का स्वर्ण युग किस शासक का काल कहलाता हैं?

(A) अर्णोराज

(B) सोमेश्वर

(C) पृथ्वीराज चौहान

(D) विग्रहराज IV


Ans .   D

Q.133कौन चौहान शासक समकालीन विद्वानों में कवी बांधव कहलाता था?

(A) अर्णोराज

(B) सोमेश्वर

(C) पृथ्वीराज चौहान

(D) विग्रहराज


Ans .   D

Q.134पार्श्वनाथ मन्दिर के लिए, मोरझारी गाँव अनुदान में किस चौहान शासक ने दिया?

(A) अर्णोराज

(B) सोमेश्वर

(C) पृथ्वीराज-II

(D) विग्रहराज


Ans .   C

Q.135 पृथ्वीराज तृतीय का काल हैं?

(A) 1177 – 1192ई.

(B) 1180 – 1193ई.

(C) 1067 – 1120ई.

(D) 1137 – 1187ई.


Ans .   A

Q.136 पृथ्वीराज की प्रारम्भिक कठिनाइयों के काल में किसने मदद की थी?

(A) भुवनदास

(B) चंदवरदायी

(C) दुर्गादास

(D) जयदेव


Ans .   A

Q.137 सियालकोटि दुर्ग का निर्माण कब हुआ?

(A) 1181

(B) 1176

(C) 1188

(D) 1190


Ans .   A

Q.138 तराइन का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ?

(A) चौहान-तुर्क

(B) राठोड-खिलजी

(C) चालुक्य- खिलजी

(D) चौहान-खिलजी


Ans .   A

Q.139 पृथ्वीराज तृतीय, किस राजा की पुत्री संयोगिता को स्वयंवर से उठा लाया था?

(A) वाकपति

(B) जयचंद

(C) जगमल

(D) बलभद्र


Ans .   B

Q.140 रणथम्भोर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?

(A) अर्णोराज

(B) सोमेश्वर

(C) पृथ्वीराज चौहान

(D) गोविन्दराज प्रथम


Ans .   D

More राजस्थान सामान्य ज्ञान

1 thought on “Rajasthan Gk Questions 2022 For BSTC”

Leave a comment

error: Content is protected !!